Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-जुखरूफ आयत १४

Qur'an Surah Az-Zukhruf Verse 14

अज-जुखरूफ [४३]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّآ اِلٰى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُوْنَ (الزخرف : ٤٣)

wa-innā
وَإِنَّآ
And indeed we
और बेशक हम
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ अपने रब के
rabbinā
رَبِّنَا
our Lord
तरफ़ अपने रब के
lamunqalibūna
لَمُنقَلِبُونَ
will surely return"
यक़ीनन पलटने वाले हैं

Transliteration:

Wa innaaa ilaa Rabbinaa lamunqaliboon (QS. az-Zukhruf:14)

English Sahih International:

And indeed we, to our Lord, will [surely] return." (QS. Az-Zukhruf, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निश्चय ही हम अपने रब की ओर लौटनेवाले है।' (अज-जुखरूफ, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमको तो यक़ीनन अपने परवरदिगार की तरफ लौट कर जाना है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हम अवश्य ही अपने पालनहार ही की ओर फिरकर जाने वाले हैं।