Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अश-शूरा आयत ४९

Qur'an Surah Ash-Shuraa Verse 49

अश-शूरा [४२]: ४९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لِلّٰهِ مُلْكُ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۗ يَخْلُقُ مَا يَشَاۤءُ ۗيَهَبُ لِمَنْ يَّشَاۤءُ اِنَاثًا وَّيَهَبُ لِمَنْ يَّشَاۤءُ الذُّكُوْرَ ۙ (الشورى : ٤٢)

lillahi
لِّلَّهِ
To Allah
अल्लाह ही के लिए है
mul'ku
مُلْكُ
(belongs the) dominion
बादशाहत
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۚ
and the earth
और ज़मीन की
yakhluqu
يَخْلُقُ
He creates
वो पैदा करता है
مَا
what
जो
yashāu
يَشَآءُۚ
He wills
वो चाहता है
yahabu
يَهَبُ
He grants
वो अता करता है
liman
لِمَن
to whom
जिसके लिए
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
ināthan
إِنَٰثًا
females
लड़कियाँ
wayahabu
وَيَهَبُ
and He grants
और वो अता करता है
liman
لِمَن
to whom
जिसके लिए
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
l-dhukūra
ٱلذُّكُورَ
[the] males
लड़के

Transliteration:

Lillaahi mulkus samaawaati wal ard; yakhluqu maa yashaaa'; yahabu limai yashaaa'u inaasanw wa yahabu limai yashaaa'uz zukoor (QS. aš-Šūrā:49)

English Sahih International:

To Allah belongs the dominion of the heavens and the earth; He creates what He wills. He gives to whom He wills female [children], and He gives to whom He wills males. (QS. Ash-Shuraa, Ayah ४९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ही की है आकाशों और धरती की बादशाही। वह जो चाहता है पैदा करता है, जिसे चाहता है लड़कियाँ देता है और जिसे चाहता है लड़के देता है। (अश-शूरा, आयत ४९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

सारे आसमान व ज़मीन की हुकूमत ख़ास ख़ुदा ही की है जो चाहता है पैदा करता है (और) जिसे चाहता है (फ़क़त) बेटियाँ देता है और जिसे चाहता है (महज़) बेटा अता करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही का है आकाशों तथा धरती का राज्य। वह पैदा करता है, जो चाहता है। जिसे चाहे, पुत्रियाँ प्रदान करता है तथा जिसे चाहे, पुत्र प्रदान करता है।