Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अश-शूरा आयत ४७

Qur'an Surah Ash-Shuraa Verse 47

अश-शूरा [४२]: ४७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِسْتَجِيْبُوْا لِرَبِّكُمْ مِّنْ قَبْلِ اَنْ يَّأْتِيَ يَوْمٌ لَّا مَرَدَّ لَهٗ مِنَ اللّٰهِ ۗمَا لَكُمْ مِّنْ مَّلْجَاٍ يَّوْمَىِٕذٍ وَّمَا لَكُمْ مِّنْ نَّكِيْرٍ (الشورى : ٤٢)

is'tajībū
ٱسْتَجِيبُوا۟
Respond
लब्बैक कहो
lirabbikum
لِرَبِّكُم
to your Lord
अपने रब के लिए
min
مِّن
before
इससे पहले
qabli
قَبْلِ
before
इससे पहले
an
أَن
[that]
कि
yatiya
يَأْتِىَ
comes
आ जाए
yawmun
يَوْمٌ
a Day
एक दिन
لَّا
(there is) no
नहीं कोई टलना
maradda
مَرَدَّ
averting
नहीं कोई टलना
lahu
لَهُۥ
for it
उसके लिए
mina
مِنَ
from
अल्लाह की तरफ़ से
l-lahi
ٱللَّهِۚ
Allah
अल्लाह की तरफ़ से
مَا
Not
नहीं
lakum
لَكُم
(is) for you
तुम्हारे लिए
min
مِّن
any
कोई जाए पनाह
malja-in
مَّلْجَإٍ
refuge
कोई जाए पनाह
yawma-idhin
يَوْمَئِذٍ
(on) that Day
उस दिन
wamā
وَمَا
and not
और नहीं
lakum
لَكُم
for you
तुम्हारे लिए
min
مِّن
any
कोई इन्कार करना
nakīrin
نَّكِيرٍ
denial
कोई इन्कार करना

Transliteration:

Istajeeboo li Rabbikum min qabli any yaatiya Yawmul laa maradda lahoo minal laah; maa lakum mim malja iny yawma'izinw wa maa lakum min nakeer (QS. aš-Šūrā:47)

English Sahih International:

Respond to your Lord before a Day comes from Allah of which there is no repelling. No refuge will you have that Day, nor for you will there be any denial. (QS. Ash-Shuraa, Ayah ४७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अपने रब की बात मान लो इससे पहले कि अल्लाह की ओर से वह दिन आ जाए जो पलटने का नहीं। उस दिन तुम्हारे लिए न कोई शरण-स्थल होगा और न तुम किसी चीज़ को रद्द कर सकोगे (अश-शूरा, आयत ४७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(लोगों) उस दिन के पहले जो ख़ुदा की तरफ से आयेगा और किसी तरह (टाले न टलेगा) अपने परवरदिगार का हुक्म मान लो (क्यों कि) उस दिन न तो तुमको कहीं पनाह की जगह मिलेगी और न तुमसे (गुनाह का) इन्कार ही बन पड़ेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

मान लो अपने पालनहार की बात, इससे पूर्व कि आ जाये वह दिन, जिसे टलना नहीं है अल्लाह की ओर से। नहीं होगा तुम्हारे लिए कोई शरण का स्थान, उस दिन और न छिपकर अनजान बन जाने का।