Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अश-शूरा आयत ४

Qur'an Surah Ash-Shuraa Verse 4

अश-शूरा [४२]: ४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَهٗ مَا فِى السَّمٰوٰتِ وَمَا فِى الْاَرْضِۗ وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيْمُ (الشورى : ٤٢)

lahu
لَهُۥ
To Him
उसी के लिए ही है
مَا
(belong) whatever
जो
فِى
(is) in
आसमानों में है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में है
wamā
وَمَا
and whatever
और जो
فِى
(is) in
ज़मीन में है
l-arḍi
ٱلْأَرْضِۖ
the earth
ज़मीन में है
wahuwa
وَهُوَ
and He
और वो
l-ʿaliyu
ٱلْعَلِىُّ
(is) the Most High
बहुत बुलन्द है
l-ʿaẓīmu
ٱلْعَظِيمُ
the Most Great
बहुत बड़ा है

Transliteration:

Lahoo maa fis samaa waati wa maa fil ardi wa Huwal 'Aliyul 'Azeem (QS. aš-Šūrā:4)

English Sahih International:

To Him belongs whatever is in the heavens and whatever is in the earth, and He is the Most High, the Most Great. (QS. Ash-Shuraa, Ayah ४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

आकाशों और धरती में जो कुछ है उसी का है और वह सर्वोच्च महिमावान है (अश-शूरा, आयत ४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वह तो (बड़ा) आलीशान (और) बुर्ज़ुग है

Azizul-Haqq Al-Umary

उसी का है, जो आकाशों तथा धरती में है और वह बड़ा उच्च, महान है।