Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अश-शूरा आयत ३९

Qur'an Surah Ash-Shuraa Verse 39

अश-शूरा [४२]: ३९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ اِذَآ اَصَابَهُمُ الْبَغْيُ هُمْ يَنْتَصِرُوْنَ (الشورى : ٤٢)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और वो जो
idhā
إِذَآ
when
जब
aṣābahumu
أَصَابَهُمُ
strikes them
पहुँचती है उन्हें
l-baghyu
ٱلْبَغْىُ
tyranny
कोई ज़्यादती
hum
هُمْ
they
वो
yantaṣirūna
يَنتَصِرُونَ
defend themselves
वो बदला लेते है

Transliteration:

Wallazeena izaa asaabahumul baghyu hum yantasiroon (QS. aš-Šūrā:39)

English Sahih International:

And those who, when tyranny strikes them, they retaliate [in a just manner]. (QS. Ash-Shuraa, Ayah ३९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जो ऐसे है कि जब उनपर ज़्यादती होती है तो वे प्रतिशोध करते है (अश-शूरा, आयत ३९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (वह ऐसे हैं) कि जब उन पर किसी किस्म की ज्यादती की जाती है तो बस वाजिबी बदला ले लेते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और यदि उनपर अत्याचार किया जाये, तो वे बराबरी का बदला लेते हैं।