Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अश-शूरा आयत १७

Qur'an Surah Ash-Shuraa Verse 17

अश-शूरा [४२]: १७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَللّٰهُ الَّذِيْٓ اَنْزَلَ الْكِتٰبَ بِالْحَقِّ وَالْمِيْزَانَ ۗوَمَا يُدْرِيْكَ لَعَلَّ السَّاعَةَ قَرِيْبٌ (الشورى : ٤٢)

al-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
alladhī
ٱلَّذِىٓ
(is) the One Who
वो है जिसने
anzala
أَنزَلَ
(has) sent down
नाज़िल किया
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Book
किताब को
bil-ḥaqi
بِٱلْحَقِّ
in truth
साथ हक़ के
wal-mīzāna
وَٱلْمِيزَانَۗ
and the Balance
और मीज़ान को
wamā
وَمَا
And what
और क्या चीज़
yud'rīka
يُدْرِيكَ
will make you know?
बताए आपको
laʿalla
لَعَلَّ
Perhaps
शायद कि
l-sāʿata
ٱلسَّاعَةَ
the Hour
क़यामत
qarībun
قَرِيبٌ
(is) near
क़रीब हो

Transliteration:

Allahul lazeee anzalal Kitaaba bilhaqqi wal Meezaan; wa ma yudreeka la'allas Saa'ata qareeb (QS. aš-Šūrā:17)

English Sahih International:

It is Allah who has sent down the Book in truth and [also] the balance [i.e., justice]. And what will make you perceive? Perhaps the Hour is near. (QS. Ash-Shuraa, Ayah १७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह अल्लाह ही है जिसने हक़ के साथ किताब और तुला अवतरित की। और तुम्हें क्या मालूम कदाचित क़ियामत की घड़ी निकट ही आ लगी हो (अश-शूरा, आयत १७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ही तो है जिसने सच्चाई के साथ किताब नाज़िल की और अदल (व इन्साफ़ भी नाज़िल किया) और तुमको क्या मालूम यायद क़यामत क़रीब ही हो

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही ने उतारी हैं सब पुस्तकें सत्य के साथ तथा तराजू[1] को और आपको क्या पता शायद प्रलय का समय समीप हो।