Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फुसिलत आयत ४१

Qur'an Surah Fussilat Verse 41

फुसिलत [४१]: ४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا بِالذِّكْرِ لَمَّا جَاۤءَهُمْ ۗوَاِنَّهٗ لَكِتٰبٌ عَزِيْزٌ ۙ (فصلت : ٤١)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
bil-dhik'ri
بِٱلذِّكْرِ
in the Reminder
ज़िक्र (क़ुरआन)का
lammā
لَمَّا
when
जब
jāahum
جَآءَهُمْۖ
it comes to them
वो आया उनके पास
wa-innahu
وَإِنَّهُۥ
And indeed it
और बेशक वो
lakitābun
لَكِتَٰبٌ
(is) surely a Book
अलबत्ता एक किताब है
ʿazīzun
عَزِيزٌ
mighty
बहुत ज़बरदस्त

Transliteration:

Inna Lazeena kafaroo biz Zikri lammaa jaa'ahum wa innahoo la Kitaabun 'Azeez (QS. Fuṣṣilat:41)

English Sahih International:

Indeed, those who disbelieve in the message [i.e., the Quran] after it has come to them... And indeed, it is a mighty Book. (QS. Fussilat, Ayah ४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिन लोगों ने अनुस्मृति का इनकार किया, जबकि वह उनके पास आई, हालाँकि वह एक प्रभुत्वशाली किताब है, (तो न पूछो कि उनका कितना बुरा परिणाम होगा) (फुसिलत, आयत ४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिन लोगों ने नसीहत को जब वह उनके पास आयी न माना (वह अपना नतीजा देख लेंगे) और ये क़ुरान तो यक़ीनी एक आली मरतबा किताब है

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय उन्होंने कुफ़्र कर दिया इस शिक्षा (क़ुर्आन) के साथ, जब आ गयी उनके पास और सच ये है कि ये एक अति सम्मानित पुस्तक है।