Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फुसिलत आयत २७

Qur'an Surah Fussilat Verse 27

फुसिलत [४१]: २७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَلَنُذِيْقَنَّ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا عَذَابًا شَدِيْدًاۙ وَّلَنَجْزِيَنَّهُمْ اَسْوَاَ الَّذِيْ كَانُوْا يَعْمَلُوْنَ (فصلت : ٤١)

falanudhīqanna
فَلَنُذِيقَنَّ
But surely We will cause to taste
पस अलबत्ता हम ज़रूर चखाऐंगे
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उनको जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
ʿadhāban
عَذَابًا
a punishment
अज़ाब
shadīdan
شَدِيدًا
severe
शदीद
walanajziyannahum
وَلَنَجْزِيَنَّهُمْ
and surely We will recompense them
और अलबत्ता हम ज़रूर बदला देंगे उन्हें
aswa-a
أَسْوَأَ
(the) worst
बदतरीन
alladhī
ٱلَّذِى
(of) what
उसका जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
थे वो
yaʿmalūna
يَعْمَلُونَ
do
वो अमल करते

Transliteration:

Falanuzeeqannal lazeena kafaroo 'azaaban shadeedanw wa lanajziyannahum aswallazee kaanoo ya'maloon (QS. Fuṣṣilat:27)

English Sahih International:

But We will surely cause those who disbelieve to taste a severe punishment, and We will surely recompense them for the worst of what they had been doing. (QS. Fussilat, Ayah २७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः हम अवश्य ही उन लोगों को, जिन्होंने इनकार किया, कठोर यातना का मजा चखाएँगे, और हम अवश्य उन्हें उसका बदला देंगे, जो निकृष्टतम कर्म वे करते रहे है (फुसिलत, आयत २७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो हम भी काफ़िरों को सख्त अज़ाब के मज़े चखाएँगे और इनकी कारस्तानियों की बहुत बड़ी सज़ा ये दोज़ख़ है

Azizul-Haqq Al-Umary

तो हम अवश्य चखायेंगे उन्हें, जो काफ़िर हो गये, कड़ी यातना और अवश्य उन्हें कुफ़ल देंगे, उस दुष्कर्म का, जो वे करते रहे।