Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फुसिलत आयत २६

Qur'an Surah Fussilat Verse 26

फुसिलत [४१]: २६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالَ الَّذِيْنَ كَفَرُوْا لَا تَسْمَعُوْا لِهٰذَا الْقُرْاٰنِ وَالْغَوْا فِيْهِ لَعَلَّكُمْ تَغْلِبُوْنَ (فصلت : ٤١)

waqāla
وَقَالَ
And said
और कहा
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन लोगों ने जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
لَا
"(Do) not
ना तुम सुनो
tasmaʿū
تَسْمَعُوا۟
listen
ना तुम सुनो
lihādhā
لِهَٰذَا
to this
इस
l-qur'āni
ٱلْقُرْءَانِ
Quran
क़ुरआन को
wal-ghaw
وَٱلْغَوْا۟
and make noise
और ग़ुल मचाओ
fīhi
فِيهِ
therein
उसमें
laʿallakum
لَعَلَّكُمْ
that you may
ताकि तुम
taghlibūna
تَغْلِبُونَ
overcome"
तुम ग़ालिब आ जाओ

Transliteration:

Wa qaalal lazeena kafaroo laa tasma'oo lihaazal Quraani walghaw feehi la'allakum taghlihoon (QS. Fuṣṣilat:26)

English Sahih International:

And those who disbelieve say, "Do not listen to this Quran and speak noisily during [the recitation of] it that perhaps you will overcome." (QS. Fussilat, Ayah २६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जिन लोगों ने इनकार किया उन्होंने कहा, 'इस क़ुरआन को सुनो ही मत और इसके बीच में शोर-गुल मचाओ, ताकि तुम प्रभावी रहो।' (फुसिलत, आयत २६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और कुफ्फ़ार कहने लगे कि इस क़ुरान को सुनो ही नहीं और जब पढ़ें (तो) इसके (बीच) में ग़ुल मचा दिया करो ताकि (इस तरकीब से) तुम ग़ालिब आ जाओ

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा काफ़िरों ने कहा[1] कि इस क़ुर्आन को न सुनो और कोलाहल (शोर) करो इस (के सुनाने) के समय। सम्भवतः, तुम प्रभुत्वशाली हो जाओ।