Skip to content

पवित्र कुरान सूरा फुसिलत आयत १८

Qur'an Surah Fussilat Verse 18

फुसिलत [४१]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَنَجَّيْنَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا وَكَانُوْا يَتَّقُوْنَ ࣖ (فصلت : ٤١)

wanajjaynā
وَنَجَّيْنَا
And We saved
और निजात दी हमने
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन्हें जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believed
ईमान लाए
wakānū
وَكَانُوا۟
and used (to)
और थे वो
yattaqūna
يَتَّقُونَ
fear (Allah)
वो डरते

Transliteration:

Wa najjainal lazeena aamanoo wa kaanoo yattaqoon (QS. Fuṣṣilat:18)

English Sahih International:

And We saved those who believed and used to fear Allah. (QS. Fussilat, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और हमने उन लोगों को बचा लिया जो ईमान लाए थे और डर रखते थे (फुसिलत, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जो लोग ईमान लाए और परहेज़गारी करते थे उनको हमने (इस) मुसीबत से बचा लिया

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हमने बचा लिया उन्हें, जो ईमान लाये तथा (अवज्ञा से) डरते रहे।