Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ७९

Qur'an Surah Ghafir Verse 79

अल-गाफिर [४०]: ७९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَللّٰهُ الَّذِيْ جَعَلَ لَكُمُ الْاَنْعَامَ لِتَرْكَبُوْا مِنْهَا وَمِنْهَا تَأْكُلُوْنَۖ (غافر : ٤٠)

al-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
alladhī
ٱلَّذِى
(is) the One Who
वो है जिसने
jaʿala
جَعَلَ
made
बनाए
lakumu
لَكُمُ
for you
तुम्हारे लिए
l-anʿāma
ٱلْأَنْعَٰمَ
the cattle
मवेशी
litarkabū
لِتَرْكَبُوا۟
that you may ride
ताकि तुम सवारी करो
min'hā
مِنْهَا
some of them
उनमें से बाज़ पर
wamin'hā
وَمِنْهَا
and some of them
और उनमें से कुछ
takulūna
تَأْكُلُونَ
you eat
तुम खाते हो

Transliteration:

Allaahul lazee ja'ala lakumul an'aama litarkaboo minhaa wa minhaa taakuloon (QS. Ghāfir:79)

English Sahih International:

It is Allah who made for you the grazing animals upon which you ride, and some of them you eat. (QS. Ghafir, Ayah ७९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ही है जिसने तुम्हारे लिए चौपाए बनाए ताकि उनमें से कुछ पर तुम सवारी करो और उनमें से कुछ को तुम खाते भी हो (अल-गाफिर, आयत ७९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ही तो वह है जिसने तुम्हारे लिए चारपाए पैदा किए ताकि तुम उनमें से किसी पर सवार होते हो और किसी को खाते हो

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही है, जिसने बनाये तुम्हारे लिए चौपाये, ताकि सवारी करो कुछ पर और कुछ को खाओ।