Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ७३

Qur'an Surah Ghafir Verse 73

अल-गाफिर [४०]: ७३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ قِيْلَ لَهُمْ اَيْنَ مَا كُنْتُمْ تُشْرِكُوْنَۙ (غافر : ٤٠)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर
qīla
قِيلَ
it will be said
कहा जाएगा
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
ayna
أَيْنَ
"Where
कहाँ हैं
مَا
(is) that which
वो जिन्हें
kuntum
كُنتُمْ
you used (to)
थे तुम
tush'rikūna
تُشْرِكُونَ
associate
तुम शरीक ठहराते

Transliteration:

Summaa qeela lahum ayna maa kuntum tushrikoon (QS. Ghāfir:73)

English Sahih International:

Then it will be said to them, "Where is that which you used to associate [with Him in worship] (QS. Ghafir, Ayah ७३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर उनसे कहा जाएगा, 'कहाँ है वे जिन्हें प्रभुत्व में साझी ठहराकर तुम अल्लाह के सिवा पूजते थे?' (अल-गाफिर, आयत ७३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर उनसे पूछा जाएगा कि ख़ुदा के सिवा जिनको (उसका) शरीक बनाते थे

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर कहा जायेगा उनसेः कहाँ हैं वे, जिन्हें तुम साझी बना रहे थे।