पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ६७
Qur'an Surah Ghafir Verse 67
अल-गाफिर [४०]: ६७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
هُوَ الَّذِيْ خَلَقَكُمْ مِّنْ تُرَابٍ ثُمَّ مِنْ نُّطْفَةٍ ثُمَّ مِنْ عَلَقَةٍ ثُمَّ يُخْرِجُكُمْ طِفْلًا ثُمَّ لِتَبْلُغُوْٓا اَشُدَّكُمْ ثُمَّ لِتَكُوْنُوْا شُيُوْخًا ۚوَمِنْكُمْ مَّنْ يُّتَوَفّٰى مِنْ قَبْلُ وَلِتَبْلُغُوْٓا اَجَلًا مُّسَمًّى وَّلَعَلَّكُمْ تَعْقِلُوْنَ (غافر : ٤٠)
- huwa
- هُوَ
- He
- वो
- alladhī
- ٱلَّذِى
- (is) the One Who
- वो ही है जिसने
- khalaqakum
- خَلَقَكُم
- created you
- पैदा किया तुम्हें
- min
- مِّن
- from
- मिट्टी से
- turābin
- تُرَابٍ
- dust
- मिट्टी से
- thumma
- ثُمَّ
- then
- फिर
- min
- مِن
- from
- नुत्फ़े से
- nuṭ'fatin
- نُّطْفَةٍ
- a sperm-drop
- नुत्फ़े से
- thumma
- ثُمَّ
- then
- फिर
- min
- مِنْ
- from
- जमे हुए ख़ून से
- ʿalaqatin
- عَلَقَةٍ
- a clinging substance
- जमे हुए ख़ून से
- thumma
- ثُمَّ
- then
- फिर
- yukh'rijukum
- يُخْرِجُكُمْ
- He brings you out
- वो निकालता है तुम्हें
- ṭif'lan
- طِفْلًا
- (as) a child
- बच्चा (बनाकर)
- thumma
- ثُمَّ
- then
- फिर
- litablughū
- لِتَبْلُغُوٓا۟
- lets you reach
- ताकि तुम पहुँच जाओ
- ashuddakum
- أَشُدَّكُمْ
- your maturity
- अपनी जवानी को
- thumma
- ثُمَّ
- then
- फिर
- litakūnū
- لِتَكُونُوا۟
- lets you become
- ताकि तुम हो जाओ
- shuyūkhan
- شُيُوخًاۚ
- old
- बूढ़े
- waminkum
- وَمِنكُم
- and among you
- और तुम में से
- man
- مَّن
- (is he) who
- कोई है जो
- yutawaffā
- يُتَوَفَّىٰ
- dies
- फ़ौत कर दिया जाता है
- min
- مِن
- before
- उससे पहले
- qablu
- قَبْلُۖ
- before
- उससे पहले
- walitablughū
- وَلِتَبْلُغُوٓا۟
- and lets you reach
- और ताकि तुम पहुँचो
- ajalan
- أَجَلًا
- a term
- एक वक़्त को
- musamman
- مُّسَمًّى
- specified
- मुक़र्रर
- walaʿallakum
- وَلَعَلَّكُمْ
- and that you may
- और ताकि तुम
- taʿqilūna
- تَعْقِلُونَ
- use reason
- तुम अक़्ल से काम लो
Transliteration:
Huwal lazee khalaqakum min turaabin summa min nutfatin summa min 'alaqatin summa yukhrijukum tiflan summa litablughooo ashuddakum summa litakoonoo shuyookhaa; wa minkum mai yutawaffaa min qablu wa litablughooo ajalam musam manw-wa la'allakum ta'qiloon(QS. Ghāfir:67)
English Sahih International:
It is He who created you from dust, then from a sperm-drop, then from a clinging clot; then He brings you out as a child; then [He develops you] that you reach your [time of] maturity, then [further] that you become elders. And among you is he who is taken in death before [that], so that you reach a specified term; and perhaps you will use reason. (QS. Ghafir, Ayah ६७)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
वही है जिसने तुम्हें मिट्टी से पैदा, फिर वीर्य से, फिर रक्त के लोथड़े से; फिर वह तुम्हें एक बच्चे के रूप में निकालता है, फिर (तुम्हें बढ़ाता है) ताकि अपनी प्रौढ़ता को प्राप्ति हो, फिर मुहलत देता है कि तुम बुढापे को पहुँचो - यद्यपि तुममें से कोई इससे पहले भी उठा लिया जाता है - और यह इसलिए करता है कि तुम एक नियत अवधि तक पहुँच जाओ और ऐसा इसलिए है कि तुम समझो (अल-गाफिर, आयत ६७)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
वही वह ख़ुदा है जिसने तुमको पहले (पहल) मिटटी से पैदा किया फिर नुत्फे से, फिर जमे हुए ख़ून फिर तुमको बच्चा बनाकर (माँ के पेट) से निकलता है (ताकि बढ़ों) फिर (ज़िन्दा रखता है) ताकि तुम अपनी जवानी को पहुँचो फिर (और ज़िन्दा रखता है ताकि तुम बूढ़े हो जाओ और तुममें से कोई ऐसा भी है जो (इससे) पहले मर जाता है ग़रज़ (तुमको उस वक्त तक ज़िन्दा रखता है) की तुम (मौत के) मुकर्रर वक्त तक पहुँच जाओ
Azizul-Haqq Al-Umary
वही है, जिसने तुम्हें पैदा किया मिट्टी से, फिर वीर्य से, फिर बंधे रक्त से, फिर तुम्हें निकालता है (गर्भाशयों से) शिशु बनाकर। फिर बड़ा करता है, ताकि तुम अपनी पूरी शक्ति को पहुँचो। फिर बूढ़े हो जाओ तथा तुममें कुछ इससे पहले ही मर जाते हैं और ये इसलिए होता है, ताकि तुम अपनी निश्चित आयु को पहुँच जाओ तथा ताकि तुम समझो।[1]