Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ५१

Qur'an Surah Ghafir Verse 51

अल-गाफिर [४०]: ५१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّا لَنَنْصُرُ رُسُلَنَا وَالَّذِيْنَ اٰمَنُوْا فِى الْحَيٰوةِ الدُّنْيَا وَيَوْمَ يَقُوْمُ الْاَشْهَادُۙ (غافر : ٤٠)

innā
إِنَّا
Indeed We
बेशक हम
lananṣuru
لَنَنصُرُ
We will surely help
अलबत्ता हम मदद करते हैं
rusulanā
رُسُلَنَا
Our Messengers
अपने रसूलों की
wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
and those who
और उनकी जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe
ईमान लाए हैं
فِى
in
ज़िन्दगी में
l-ḥayati
ٱلْحَيَوٰةِ
the life
ज़िन्दगी में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
(of) the world
दुनिया की
wayawma
وَيَوْمَ
and (on the) Day
और जिस दिन
yaqūmu
يَقُومُ
(when) will stand
खड़े होंगे
l-ashhādu
ٱلْأَشْهَٰدُ
the witnesses
गवाह

Transliteration:

Innaa lanansuru Rusulanaa wallazeena aamanoo fil hayaatid dunyaa wa Yawma yaqoomul ashhaad (QS. Ghāfir:51)

English Sahih International:

Indeed, We will support Our messengers and those who believe during the life of this world and on the Day when the witnesses will stand – (QS. Ghafir, Ayah ५१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही हम अपने रसूलों की और उन लोगों की जो ईमान लाए अवश्य सहायता करते है, सांसारिक जीवन में भी और उस दिन भी, जबकि गवाह खड़े होंगे (अल-गाफिर, आयत ५१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

हम अपने पैग़म्बरों की और ईमान वालों की दुनिया की ज़िन्दगी में भी ज़रूर मदद करेंगे और जिस दिन गवाह (पैग़म्बर फरिश्ते गवाही को) उठ खड़े होंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

निश्चय हम सहायता करेंगे अपने रसूलों की तथा उनकी, जो ईमान लायें, सांसारिक जीवन में तथा जिस दिन[1] साक्षी खड़े होंगे।