Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ५०

Qur'an Surah Ghafir Verse 50

अल-गाफिर [४०]: ५० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْٓا اَوَلَمْ تَكُ تَأْتِيْكُمْ رُسُلُكُمْ بِالْبَيِّنٰتِ ۗقَالُوْا بَلٰىۗ قَالُوْا فَادْعُوْا ۚوَمَا دُعٰۤؤُا الْكٰفِرِيْنَ اِلَّا فِيْ ضَلٰلٍ ࣖ (غافر : ٤٠)

qālū
قَالُوٓا۟
They (will) say
वो कहेंगे
awalam
أَوَلَمْ
"Did there not
क्या भला नहीं
taku
تَكُ
"Did there not
थे
tatīkum
تَأْتِيكُمْ
come to you
आए तुम्हारे पास
rusulukum
رُسُلُكُم
your Messengers
रसूल तुम्हारे
bil-bayināti
بِٱلْبَيِّنَٰتِۖ
with clear proofs?"
साथ वाज़ेह दलाइल के
qālū
قَالُوا۟
They (will) say
वो कहेंगे
balā
بَلَىٰۚ
"Yes"
क्यों नहीं
qālū
قَالُوا۟
They (will) say
वो कहेंगे
fa-id'ʿū
فَٱدْعُوا۟ۗ
"Then call
पस तुम दुआ करो
wamā
وَمَا
but not
और नहीं
duʿāu
دُعَٰٓؤُا۟
(is) the call
दुआ
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
(of) the disbelievers
काफ़िरों की
illā
إِلَّا
except
मगर
فِى
in
गुमराही में
ḍalālin
ضَلَٰلٍ
error"
गुमराही में

Transliteration:

Qaalooo awalam taku taateekum Rusulukum bilbaiyinaati qaaloo balaa' qaaloo fad'oo; wa maa du'aaa'ul kaafireena illaa fee dalaal (QS. Ghāfir:50)

English Sahih International:

They will say, "Did there not come to you your messengers with clear proofs?" They will say, "Yes." They will reply, "Then supplicate [yourselves], but the supplication of the disbelievers is not except in error [i.e., futility]." (QS. Ghafir, Ayah ५०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे कहेंगे, 'क्या तुम्हारे पास तुम्हारे रसूल खुले प्रमाण लेकर नहीं आते रहे?' कहेंगे, 'क्यों नहीं!' वे कहेंगे, 'फिर तो तुम्ही पुकारो।' किन्तु इनकार करनेवालों की पुकार तो बस भटककर ही रह जाती है (अल-गाफिर, आयत ५०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह जवाब देंगे कि क्या तुम्हारे पास तुम्हारे पैग़म्बर साफ व रौशन मौजिज़े लेकर नहीं आए थे वह कहेंगे (हाँ) आए तो थे, तब फरिश्ते तो कहेंगे फिर तुम ख़़ुद (क्यों) न दुआ करो, हालाँकि काफ़िरों की दुआ तो बस बेकार ही है

Azizul-Haqq Al-Umary

वे कहेंगेः क्या नहीं आये तुम्हारे पास, तुम्हारे रसूल, खुले प्रमाण लेकर? वे कहेंगेः क्यों नहीं? वे कहेंगेः तो तुम ही प्रार्थना करो और काफ़िरों की प्रार्थना व्यर्थ ही होगी।