Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ५

Qur'an Surah Ghafir Verse 5

अल-गाफिर [४०]: ५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كَذَّبَتْ قَبْلَهُمْ قَوْمُ نُوحٍ وَّالْاَحْزَابُ مِنْۢ بَعْدِهِمْ ۖوَهَمَّتْ كُلُّ اُمَّةٍۢ بِرَسُوْلِهِمْ لِيَأْخُذُوْهُ وَجَادَلُوْا بِالْبَاطِلِ لِيُدْحِضُوا بِهِ الْحَقَّ فَاَخَذْتُهُمْ ۗفَكَيْفَ كَانَ عِقَابِ (غافر : ٤٠)

kadhabat
كَذَّبَتْ
Denied
झुठलाया
qablahum
قَبْلَهُمْ
before them
उनसे पहले
qawmu
قَوْمُ
(the) people
क़ौमे
nūḥin
نُوحٍ
(of) Nuh
नूह ने
wal-aḥzābu
وَٱلْأَحْزَابُ
and the factions
और गिरोहों ने
min
مِنۢ
after them
बाद उनके
baʿdihim
بَعْدِهِمْۖ
after them
बाद उनके
wahammat
وَهَمَّتْ
and plotted
और इरादा किया
kullu
كُلُّ
every
हर
ummatin
أُمَّةٍۭ
nation
उम्मत ने
birasūlihim
بِرَسُولِهِمْ
against their Messenger
अपने रसूल का
liyakhudhūhu
لِيَأْخُذُوهُۖ
to seize him
ताकि वो पकड़ें उसे
wajādalū
وَجَٰدَلُوا۟
and they disputed
और उन्होंने झगड़ा किया
bil-bāṭili
بِٱلْبَٰطِلِ
by falsehood
साथ बातिल के
liyud'ḥiḍū
لِيُدْحِضُوا۟
to refute
ताकि वो ख़त्म (ज़ाइल)कर दें
bihi
بِهِ
thereby
साथ उसके
l-ḥaqa
ٱلْحَقَّ
the truth
हक़ को
fa-akhadhtuhum
فَأَخَذْتُهُمْۖ
So I seized them
तो पकड़ लिया मैं ने उन्हें
fakayfa
فَكَيْفَ
Then how
तो कैसी
kāna
كَانَ
was
थी
ʿiqābi
عِقَابِ
My penalty?
सज़ा मेरी

Transliteration:

Kazzabat qablahum qawmu Noohinw wal Ahzaabu mim ba'dihim wa hammat kullu ummatim bi Rasoolihim liyaa khuzoobhu wa jaadaloo bilbaatili liyudhidoo bihil haqqa fa akhaztuhum fakifa kaana 'iqaab (QS. Ghāfir:5)

English Sahih International:

The people of Noah denied before them and the [disbelieving] factions after them, and every nation intended [a plot] for their messenger to seize him, and they disputed by [using] falsehood to [attempt to] invalidate thereby the truth. So I seized them, and how [terrible] was My penalty. (QS. Ghafir, Ayah ५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उनसे पहले नूह की क़ौम ने और उनके पश्चात दूसरों गिरोहों ने भी झुठलाया और हर समुदाय के लोगों ने अपने रसूलों के बारे में इरादा किया कि उन्हें पकड़ लें और वे सत्य का सहारा लेकर झगडे, ताकि उसके द्वारा सत्य को उखाड़ दें। अन्ततः मैंने उन्हें पकड़ लिया। तौ कैसी रही मेरी सज़ा! (अल-गाफिर, आयत ५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तुम्हें इस धोखे में न डाले (कि उन पर आज़ाब न होगा) इन के पहले नूह की क़ौम ने और उन के बाद और उम्मतों ने (अपने पैग़म्बरों को) झुठलाया और हर उम्मत ने अपने पैग़म्बरों के बारे में यही ठान लिया कि उन्हें गिरफ्तार कर (के क़त्ल कर डालें) और बेहूदा बातों की आड़ पकड़ कर लड़ने लगें - ताकि उसके ज़रिए से हक़ बात को उखाड़ फेंकें तो मैंने, उन्हें गिरफ्तार कर लिया फिर देखा कि उन पर (मेरा अज़ाब कैसा (सख्त हुआ)

Azizul-Haqq Al-Umary

झुठलाया इनसे पूर्व, नूह़ की जाति ने तथा बहुत-से समुदायों ने उनके पश्चात् तथा विचार किया प्रत्येक समुदाय ने अपने रसूल को बंदी बना लेने का तथा विवाद किया असत्य के सहारे, ताकि असत्य बना दें सत्य को। तो हमने उन्हें पकड़ लिया। फिर कैसी रही हमारी यातना?