पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत ४२
Qur'an Surah Ghafir Verse 42
अल-गाफिर [४०]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
تَدْعُوْنَنِيْ لِاَكْفُرَ بِاللّٰهِ وَاُشْرِكَ بِهٖ مَا لَيْسَ لِيْ بِهٖ عِلْمٌ وَّاَنَا۠ اَدْعُوْكُمْ اِلَى الْعَزِيْزِ الْغَفَّارِ (غافر : ٤٠)
- tadʿūnanī
- تَدْعُونَنِى
- You call me
- तुम बुलाते हो मुझे
- li-akfura
- لِأَكْفُرَ
- that I disbelieve
- कि मैं कुफ़्र करूँ
- bil-lahi
- بِٱللَّهِ
- in Allah
- साथ अल्लाह के
- wa-ush'rika
- وَأُشْرِكَ
- and (to) associate
- और मैं शरीक ठहराऊँ
- bihi
- بِهِۦ
- with Him
- साथ उसके
- mā
- مَا
- what
- उसको जो
- laysa
- لَيْسَ
- not
- नहीं है
- lī
- لِى
- for me
- मुझे
- bihi
- بِهِۦ
- of it
- उसका
- ʿil'mun
- عِلْمٌ
- any knowledge
- कोई इल्म
- wa-anā
- وَأَنَا۠
- and I
- और मैं
- adʿūkum
- أَدْعُوكُمْ
- call you
- मैं बुलाता हूँ तुम्हें
- ilā
- إِلَى
- to
- तरफ़
- l-ʿazīzi
- ٱلْعَزِيزِ
- the All-Mighty
- बहुत ज़बरदस्त के
- l-ghafāri
- ٱلْغَفَّٰرِ
- the Oft-Forgiving
- बहुत बख़्शने वाले के
Transliteration:
Tad'oonanee li-akfura billaahi wa ushrika bihee maa laisa lee bihee 'ilmunw wa ana ad'ookum ilal'Azeezil Ghaffaar(QS. Ghāfir:42)
English Sahih International:
You invite me to disbelieve in Allah and associate with Him that of which I have no knowledge, and I invite you to the Exalted in Might, the Perpetual Forgiver. (QS. Ghafir, Ayah ४२)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
तुम मुझे बुला रहे हो कि मैं अल्लाह के साथ कुफ़्र करूँ और उसके साथ उसे साझी ठहराऊँ जिसका मुझे कोई ज्ञान नहीं, जबकि मैं तुम्हें बुला रहा हूँ उसकी ओर जो प्रभुत्वशाली, अत्यन्त क्षमाशील है (अल-गाफिर, आयत ४२)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तुम मुझे बुलाते हो कि मै ख़ुदा के साथ कुफ्र करूं और उस चीज़ को उसका शरीक बनाऊ जिसका मुझे इल्म में भी नहीं, और मैं तुम्हें ग़ालिब (और) बड़े बख्शने वाले ख़ुदा की तरफ बुलाता हूँ
Azizul-Haqq Al-Umary
तुम मुझे बुला रहे हो, ताकि मैं कुफ़्र करूँ अल्लाह के साथ और साझी बनाऊँ उसका उसे, जिसका मुझे कोई ज्ञान नहीं है तथा मैं बुला रहा हूँ तुम्हें, प्रभावशाली, अति क्षमी की ओर।