Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत २४

Qur'an Surah Ghafir Verse 24

अल-गाफिर [४०]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلٰى فِرْعَوْنَ وَهَامٰنَ وَقَارُوْنَ فَقَالُوْا سٰحِرٌ كَذَّابٌ (غافر : ٤٠)

ilā
إِلَىٰ
To
तरफ़ फ़िरऔन
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
Firaun
तरफ़ फ़िरऔन
wahāmāna
وَهَٰمَٰنَ
Haman
और हामान
waqārūna
وَقَٰرُونَ
and Qarun
और क़ारून के
faqālū
فَقَالُوا۟
but they said
तो उन्होंने कहा
sāḥirun
سَٰحِرٌ
"A magician
जादूगर है
kadhābun
كَذَّابٌ
a liar"
बहुत झूठा

Transliteration:

Ilaa Fir'awna wa Haamaana qa Qaaroona faqaaloo saahirun kazzaab (QS. Ghāfir:24)

English Sahih International:

To Pharaoh, Haman and Qarun, but they said, "[He is] a magician and a liar." (QS. Ghafir, Ayah २४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फ़िरऔन औऱ हामान और क़ारून की ओर भेजा था, किन्तु उन्होंने कहा, 'यह तो जादूगर है, बड़ा झूठा!' (अल-गाफिर, आयत २४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिरऔन और हामान और क़ारून के पास भेजा तो वह लोग कहने लगे कि (ये तो) एक बड़ा झूठा (और) जादूगर है

Azizul-Haqq Al-Umary

फ़िरऔन और (उसके मंत्री) हामान तथा क़ारून के पास। तो उन्होंने कहाः ये तो बड़ा झूठा जादूगर है।