Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-गाफिर आयत १५

Qur'an Surah Ghafir Verse 15

अल-गाफिर [४०]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

رَفِيْعُ الدَّرَجٰتِ ذُو الْعَرْشِۚ يُلْقِى الرُّوْحَ مِنْ اَمْرِهٖ عَلٰى مَنْ يَّشَاۤءُ مِنْ عِبَادِهٖ لِيُنْذِرَ يَوْمَ التَّلَاقِۙ (غافر : ٤٠)

rafīʿu
رَفِيعُ
Possessor of the Highest Ranks
बुलन्द
l-darajāti
ٱلدَّرَجَٰتِ
Possessor of the Highest Ranks
दर्जों वाला है
dhū
ذُو
Owner (of) the Throne
अर्श वाला है
l-ʿarshi
ٱلْعَرْشِ
Owner (of) the Throne
अर्श वाला है
yul'qī
يُلْقِى
He places
वो डालता है
l-rūḥa
ٱلرُّوحَ
the inspiration
वही को
min
مِنْ
by
अपने हुक्म से
amrihi
أَمْرِهِۦ
His Command
अपने हुक्म से
ʿalā
عَلَىٰ
upon
जिस पर
man
مَن
whom
जिस पर
yashāu
يَشَآءُ
He wills
वो चाहता है
min
مِنْ
of
अपने बन्दों में से
ʿibādihi
عِبَادِهِۦ
His slaves
अपने बन्दों में से
liyundhira
لِيُنذِرَ
to warn
ताकि वो डराए
yawma
يَوْمَ
(of the) Day
दिन से
l-talāqi
ٱلتَّلَاقِ
(of) the Meeting
मुलाक़ात के

Transliteration:

Rafee'ud darajaati zul 'Arshi yulqir rooha min amrihee 'alaa mai yashaaa'u min 'ibaadihee liyunzira yawmat talaaq (QS. Ghāfir:15)

English Sahih International:

[He is] the Exalted above [all] degrees, Owner of the Throne; He places the inspiration of His command [i.e., revelation] upon whom He wills of His servants to warn of the Day of Meeting. (QS. Ghafir, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह ऊँचे दर्जोवाला, सिंहासनवाला है, अपने बन्दों में से जिसपर चाहता है, अपने हुक्म में से जिसपर चाहता है, अपने हुक्म से रूह उतारता है, ताकि वह मुलाक़ात के दिन से सावधान कर दे (अल-गाफिर, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा तो बड़ा आली मरतबा अर्श का मालिक है, वह अपने बन्दों में से जिस पर चाहता है अपने हुक्म से 'वही' नाज़िल करता है ताकि (लोगों को) मुलाकात (क़यामत) के दिन से डराएं

Azizul-Haqq Al-Umary

वह उच्च श्रेणियों वाला अर्श का स्वामी है। वह उतारता है अपने आदेश से रूह़[1] (वह़्यी), जिसपर चाहता है, अपने भक्तों में से, ताकि वह सचेत करे, मिलने के दिन से।