Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत ७०

Qur'an Surah An-Nisa Verse 70

अन-निसा [४]: ७० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكَ الْفَضْلُ مِنَ اللّٰهِ ۗوَكَفٰى بِاللّٰهِ عَلِيْمًا ࣖ (النساء : ٤)

dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
l-faḍlu
ٱلْفَضْلُ
(is) the Bounty
फ़ज़ल है
mina
مِنَ
of
अल्लाह की तरफ़ से
l-lahi
ٱللَّهِۚ
Allah
अल्लाह की तरफ़ से
wakafā
وَكَفَىٰ
and sufficient
और काफ़ी है
bil-lahi
بِٱللَّهِ
Allah
अल्लाह
ʿalīman
عَلِيمًا
(as) All-Knower
बहुत इल्म वाला

Transliteration:

Zaalikal fadlu minal laah; wa kafaa billaahi 'Aleemaa (QS. an-Nisāʾ:70)

English Sahih International:

That is the bounty from Allah, and sufficient is Allah as Knower. (QS. An-Nisa, Ayah ७०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह अल्लाह का उदार अनुग्रह है। और काफ़ी है अल्लाह, इस हाल में कि वह भली-भाँति जानता है (अन-निसा, आयत ७०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ये ख़ुदा का फ़ज़ल (व करम) है और ख़ुदा तो वाक़िफ़कारी में बस है

Azizul-Haqq Al-Umary

ये प्रदान अल्लाह की ओर से है और अल्लाह का ज्ञान बहुत[1] है।