Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत ६१

Qur'an Surah An-Nisa Verse 61

अन-निसा [४]: ६१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِذَا قِيْلَ لَهُمْ تَعَالَوْا اِلٰى مَآ اَنْزَلَ اللّٰهُ وَاِلَى الرَّسُوْلِ رَاَيْتَ الْمُنٰفِقِيْنَ يَصُدُّوْنَ عَنْكَ صُدُوْدًاۚ (النساء : ٤)

wa-idhā
وَإِذَا
And when
और जब
qīla
قِيلَ
it is said
कहा जाता है
lahum
لَهُمْ
to them
उन्हें
taʿālaw
تَعَالَوْا۟
"Come
आओ
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ उसके जो
مَآ
what
तरफ़ उसके जो
anzala
أَنزَلَ
(has) revealed
नाज़िल किया
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
wa-ilā
وَإِلَى
and to
और तरफ़ रसूल के
l-rasūli
ٱلرَّسُولِ
the Messenger"
और तरफ़ रसूल के
ra-ayta
رَأَيْتَ
you see
आप देखते हैं
l-munāfiqīna
ٱلْمُنَٰفِقِينَ
the hypocrites
मुनाफ़िक़ों को
yaṣuddūna
يَصُدُّونَ
turning away
वो रुकते हैं
ʿanka
عَنكَ
from you
आप से
ṣudūdan
صُدُودًا
(in) aversion
रुक जाना

Transliteration:

Wa izaa qeela lahum ta'aalaw ilaa maaa anzalallaahu wa ilar Rasooli ra aital munaafiqeena yasuddoona 'anka sudoodaa (QS. an-Nisāʾ:61)

English Sahih International:

And when it is said to them, "Come to what Allah has revealed and to the Messenger," you see the hypocrites turning away from you in aversion. (QS. An-Nisa, Ayah ६१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जब उनसे कहा जाता है कि आओ उस चीज़ की ओर जो अल्लाह ने उतारी है और आओ रसूल की ओरस तो तुम मुनाफ़िको (कपटाचारियों) को देखते हो कि वे तुमसे कतराकर रह जाते है (अन-निसा, आयत ६१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब उनसे कहा जाता है कि ख़ुदा ने जो किताब नाज़िल की है उसकी तरफ़ और रसूल की तरफ़ रूजू करो तो तुम मुनाफ़िक़ीन को देखते हो कि तुमसे किस तरह मुंह फेर लेते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जब उनसे कहा जाता है कि उस (क़ुर्आन) की ओर आओ, जो अल्लाह ने उतारा है तथा रसूल की (सुन्नत की) ओर, तो आप मुनाफ़िक़ों (द्विधावादियों) को देखते हैं कि वे आपसे मुँह फेर रहे हैं।