Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत ५४

Qur'an Surah An-Nisa Verse 54

अन-निसा [४]: ५४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَمْ يَحْسُدُوْنَ النَّاسَ عَلٰى مَآ اٰتٰىهُمُ اللّٰهُ مِنْ فَضْلِهٖۚ فَقَدْ اٰتَيْنَآ اٰلَ اِبْرٰهِيْمَ الْكِتٰبَ وَالْحِكْمَةَ وَاٰتَيْنٰهُمْ مُّلْكًا عَظِيْمًا (النساء : ٤)

am
أَمْ
Or
या
yaḥsudūna
يَحْسُدُونَ
are they jealous
वो हसद करते हैं
l-nāsa
ٱلنَّاسَ
(of) the people
लोगों से
ʿalā
عَلَىٰ
for
ऊपर
مَآ
what
उसके जो
ātāhumu
ءَاتَىٰهُمُ
gave them
दिया उन्हें
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह ने
min
مِن
from
अपने फ़ज़ल से
faḍlihi
فَضْلِهِۦۖ
His Bounty?
अपने फ़ज़ल से
faqad
فَقَدْ
But surely
पस तहक़ीक़
ātaynā
ءَاتَيْنَآ
We gave
दी हमने
āla
ءَالَ
(the) family
आले इब्राहीम को
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
(of) Ibrahim
आले इब्राहीम को
l-kitāba
ٱلْكِتَٰبَ
the Book
किताब
wal-ḥik'mata
وَٱلْحِكْمَةَ
and [the] wisdom
और हिकमत
waātaynāhum
وَءَاتَيْنَٰهُم
and [We] gave them
और दी हमने उन्हें
mul'kan
مُّلْكًا
a kingdom
बादशाहत
ʿaẓīman
عَظِيمًا
great
बहुत बड़ी

Transliteration:

Am yahsudoonan naasa 'alaa maaa aataahumul laahu min fadlihee faqad aatainaaa Aala Ibraaheemal Kitaaba wal Hikmata wa aatainaahum mulkan 'azeemaa (QS. an-Nisāʾ:54)

English Sahih International:

Or do they envy people for what Allah has given them of His bounty? But We had already given the family of Abraham the Scripture and wisdom and conferred upon them a great kingdom. (QS. An-Nisa, Ayah ५४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

या ये लोगों से इसलिए ईर्ष्या करते है कि अल्लाह ने उन्हें अपने उदार दान से अनुग्रहित कर दिया? हमने तो इबराहीम के लोगों को किताब और हिकमत (तत्वदर्शिता) दी और उन्हें बड़ा राज्य प्रदान किया (अन-निसा, आयत ५४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

या ख़ुदा ने जो अपने फ़ज़ल से (तुम) लोगों को (कुरान) अता फ़रमाया है इसके रश्क पर चले जाते हैं (तो उसका क्या इलाज है) हमने तो इबराहीम की औलाद को किताब और अक्ल की बातें अता फ़रमायी हैं और उनको बहुत बड़ी सल्तनत भी दी

Azizul-Haqq Al-Umary

बल्कि वे लोगों[1] से उस अनुग्रह पर विद्वेष कर रहे हैं, जो अल्लाह ने उन्हें प्रदान किया है। तो हमने (पहले भी) इब्राहीम के घराने को पुस्तक तथा ह़िक्मत (तत्वदर्शिता) दी है और उन्हें विशाल राज्य प्रदान किया है।