Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत २४

Qur'an Surah An-Nisa Verse 24

अन-निसा [४]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ وَالْمُحْصَنٰتُ مِنَ النِّسَاۤءِ اِلَّا مَا مَلَكَتْ اَيْمَانُكُمْ ۚ كِتٰبَ اللّٰهِ عَلَيْكُمْ ۚ وَاُحِلَّ لَكُمْ مَّا وَرَاۤءَ ذٰلِكُمْ اَنْ تَبْتَغُوْا بِاَمْوَالِكُمْ مُّحْصِنِيْنَ غَيْرَ مُسَافِحِيْنَ ۗ فَمَا اسْتَمْتَعْتُمْ بِهٖ مِنْهُنَّ فَاٰتُوْهُنَّ اُجُوْرَهُنَّ فَرِيْضَةً ۗوَلَا جُنَاحَ عَلَيْكُمْ فِيْمَا تَرَاضَيْتُمْ بِهٖ مِنْۢ بَعْدِ الْفَرِيْضَةِۗ اِنَّ اللّٰهَ كَانَ عَلِيْمًا حَكِيْمًا (النساء : ٤)

wal-muḥ'ṣanātu
وَٱلْمُحْصَنَٰتُ
And (prohibited are) the ones who are married
और वो जो शादी शुदा हैं
mina
مِنَ
of
औरतों में से
l-nisāi
ٱلنِّسَآءِ
the women
औरतों में से
illā
إِلَّا
except
मगर
مَا
whom
जिनके
malakat
مَلَكَتْ
you possess
मालिक हुए
aymānukum
أَيْمَٰنُكُمْۖ
rightfully
दाऐं हाथ तुम्हारे
kitāba
كِتَٰبَ
Decree
लिखा हुआ है
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह का
ʿalaykum
عَلَيْكُمْۚ
upon you
तुम पर
wa-uḥilla
وَأُحِلَّ
And are lawful
और हलाल किया गया है
lakum
لَكُم
to you
तुम्हारे लिए
مَّا
what
वो जो
warāa
وَرَآءَ
(is) beyond
अलावा है
dhālikum
ذَٰلِكُمْ
that
उनके
an
أَن
that
कि
tabtaghū
تَبْتَغُوا۟
you seek
तुम तलाश करो
bi-amwālikum
بِأَمْوَٰلِكُم
with your wealth
साथ अपने मालों के
muḥ'ṣinīna
مُّحْصِنِينَ
desiring to be chaste
निकाह में लाने वाले हो
ghayra
غَيْرَ
not
ना कि
musāfiḥīna
مُسَٰفِحِينَۚ
(to be) lustful
बदकारी करने वाले
famā
فَمَا
So what
तो जो
is'tamtaʿtum
ٱسْتَمْتَعْتُم
you benefit[ed]
फ़ायदा उठाया तुमने
bihi
بِهِۦ
of it
साथ उस (निकाह) के
min'hunna
مِنْهُنَّ
from them
उनसे
faātūhunna
فَـَٔاتُوهُنَّ
so you give them
तो दे दो उन्हें
ujūrahunna
أُجُورَهُنَّ
their bridal due
महर उनके
farīḍatan
فَرِيضَةًۚ
(as) an obligation
मुक़र्रर किए हुए
walā
وَلَا
And (there is) no
और नहीं
junāḥa
جُنَاحَ
sin
कोई गुनाह
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
on you
तुम पर
fīmā
فِيمَا
concerning what
उसमें जो
tarāḍaytum
تَرَٰضَيْتُم
you mutually agree
तुम बाहम राज़ी हो जाओ
bihi
بِهِۦ
of it
जिस पर
min
مِنۢ
from
बाद
baʿdi
بَعْدِ
beyond
बाद
l-farīḍati
ٱلْفَرِيضَةِۚ
the obligation
मुक़र्रर करने के (महर)
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
kāna
كَانَ
is
है
ʿalīman
عَلِيمًا
All-Knowing
बहुत इल्म वाला
ḥakīman
حَكِيمًا
All-Wise
बहुत हिकमत वाला

Transliteration:

Walmuhsanaatu minan nisaaa'i illaa maa malakat aimaanukum kitaabal laahi 'alaikum; wa uhilla lakum maa waraaa'a zaalikum an tabtaghoo bi amwaali kum muhsineena ghaira musaa fiheen; famastamta'tum bihee minhunna fa aatoohunna ujoorahunna fareedah; wa laa junaaha 'alaikum feemaa taraadaitum bihee mim ba'dil fareedah; innal laaha kaana 'Aleeman Hakeemaa (QS. an-Nisāʾ:24)

English Sahih International:

And [also prohibited to you are all] married women except those your right hands possess. [This is] the decree of Allah upon you. And lawful to you are [all others] beyond these, [provided] that you seek them [in marriage] with [gifts from] your property, desiring chastity, not unlawful sexual intercourse. So for whatever you enjoy [of marriage] from them, give them their due compensation as an obligation. And there is no blame upon you for what you mutually agree to beyond the obligation. Indeed, Allah is ever Knowing and Wise. (QS. An-Nisa, Ayah २४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और विवाहित स्त्रियाँ भी वर्जित है, सिवाय उनके जो तुम्हारी लौंडी हों। यह अल्लाह ने तुम्हारे लिए अनिवार्य कर दिया है। इनके अतिरिक्त शेष स्त्रियाँ तुम्हारे लिए वैध है कि तुम अपने माल के द्वारा उन्हें प्राप्त करो उनकी पाकदामनी की सुरक्षा के लिए, न कि यह काम स्वच्छन्द काम-तृप्ति के लिए हो। फिर उनसे दाम्पत्य जीवन का आनन्द लो तो उसके बदले उनका निश्चित किया हुए हक़ (मह्रि) अदा करो और यदि हक़ निश्चित हो जाने के पश्चात तुम आपम में अपनी प्रसन्नता से कोई समझौता कर लो, तो इसमें तुम्हारे लिए कोई दोष नहीं। निस्संदेह अल्लाह सब कुछ जाननेवाला, तत्वदर्शी है (अन-निसा, आयत २४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और शौहरदार औरतें मगर वह औरतें जो (जिहाद में कुफ्फ़ार से) तुम्हारे कब्ज़े में आ जाएं हराम नहीं (ये) ख़ुदा का तहरीरी हुक्म (है जो) तुमपर (फ़र्ज़ किया गया) है और उन औरतों के सिवा (और औरतें) तुम्हारे लिए जायज़ हैं बशर्ते कि बदकारी व ज़िना नहीं बल्कि तुम इफ्फ़त या पाकदामिनी की ग़रज़ से अपने माल (व मेहर) के बदले (निकाह करना) चाहो हॉ जिन औरतों से तुमने मुताअ किया हो तो उन्हें जो मेहर मुअय्यन किया है दे दो और मेहर के मुक़र्रर होने के बाद अगर आपस में (कम व बेश पर) राज़ी हो जाओ तो उसमें तुमपर कुछ गुनाह नहीं है बेशक ख़ुदा (हर चीज़ से) वाक़िफ़ और मसलेहतों का पहचानने वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उन स्त्रियों से (विवाह वर्जित है), जो दूसरों के निकाह़ में हों। परन्तु तुम्हारी दासियाँ[1] जो (युध्द में) तुम्हारे हाथ आयी हों। (ये) तुमपर अल्लाह ने लिख दिया[2] है। और इनके सिवा (दूसरी स्त्रियाँ) तुम्हारे लिए ह़लाल (उचित) कर दी गयी हैं। (प्रतिबंध ये है कि) अपने धनों द्वारा व्यभिचार से सुरक्षित रहने के लिए विवाह करो। फिर उनमें से जिससे लाभ उठाओ, उन्हें उनका महर (विवाह उपहार) अवश्य चुका दो तथा महर (विवाह उपहार) निर्धारित करने के पश्चात् (यदि) आपस की सहमति से (कोई कमी या अधिक्ता कर लो), तो तुमपर कोई दोष नहीं। निःसंदेह, अल्लाह अति ज्ञानी, तत्वज्ञ है।