Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १६

Qur'an Surah An-Nisa Verse 16

अन-निसा [४]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذٰنِ يَأْتِيٰنِهَا مِنْكُمْ فَاٰذُوْهُمَا ۚ فَاِنْ تَابَا وَاَصْلَحَا فَاَعْرِضُوْا عَنْهُمَا ۗ اِنَّ اللّٰهَ كَانَ تَوَّابًا رَّحِيْمًا (النساء : ٤)

wa-alladhāni
وَٱلَّذَانِ
And the two who
और वो दो (मर्द) जो
yatiyānihā
يَأْتِيَٰنِهَا
commit it
आऐं इस (बुराई) को
minkum
مِنكُمْ
among you
तुम में से
faādhūhumā
فَـَٔاذُوهُمَاۖ
then punish both of them
तो अज़ियत दो उन दोनों को
fa-in
فَإِن
But if
फिर अगर
tābā
تَابَا
they repent
वो दोनों तौबा कर लें
wa-aṣlaḥā
وَأَصْلَحَا
and correct themselves
और इस्लाह कर लें
fa-aʿriḍū
فَأَعْرِضُوا۟
then turn away
तो ऐराज़ करो
ʿanhumā
عَنْهُمَآۗ
from both of them
उन दोनों से
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
kāna
كَانَ
is
है
tawwāban
تَوَّابًا
Oft-forgiving
बहुत तौबा क़ुबूल करने वाला
raḥīman
رَّحِيمًا
Most-Merciful
निहायत रहम करने वाला

Transliteration:

Wallazaani yaatiyaanihaa minkum fa aazoohumaa fa in taabaa wa aslahaa fa a'ridoo 'anhumaaa; innal laaha kaana Tawwaabar Raheema (QS. an-Nisāʾ:16)

English Sahih International:

And the two who commit it [i.e., unlawful sexual intercourse] among you – punish [i.e., dishonor] them both. But if they repent and correct themselves, leave them alone. Indeed, Allah is ever Accepting of Repentance and Merciful. (QS. An-Nisa, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और तुममें से जो दो पुरुष यह कर्म करें, उन्हें प्रताड़ित करो, फिर यदि वे तौबा कर ले और अपने आपको सुधार लें, तो उन्हें छोड़ दो। अल्लाह तौबा क़बूल करनेवाला, दयावान है (अन-निसा, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और तुम लोगों में से जिनसे बदकारी सरज़द हुई हो उनको मारो पीटो फिर अगर वह दोनों (अपनी हरकत से) तौबा करें और इस्लाह कर लें तो उनको छोड़ दो बेशक ख़ुदा बड़ा तौबा कुबूल करने वाला मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

और तुममें से जो दो व्यक्ति ऐसा करें, तो दोनों को दुःख पहुँचाओ, यहाँ तक कि (जब) वे तौबा (क्षमा याचना) कर लें और अपना सुधार कर लें, तो उन्हें छोड़ दो। निश्चय अल्लाह बड़ा क्षमाशील, दयावान् है।