Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १५८

Qur'an Surah An-Nisa Verse 158

अन-निसा [४]: १५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

بَلْ رَّفَعَهُ اللّٰهُ اِلَيْهِ ۗوَكَانَ اللّٰهُ عَزِيْزًا حَكِيْمًا (النساء : ٤)

bal
بَل
Nay
बल्कि
rafaʿahu
رَّفَعَهُ
he was raised
उठा लिया उसे
l-lahu
ٱللَّهُ
(by) Allah
अल्लाह ने
ilayhi
إِلَيْهِۚ
towards Him
अपनी तरफ़
wakāna
وَكَانَ
And is
और है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
ʿazīzan
عَزِيزًا
All-Mighty
बहुत ज़बरदस्त
ḥakīman
حَكِيمًا
All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला

Transliteration:

Bar rafa'ahul laahu ilayh; wa kaanal laahu 'Azeezan Hakeemaa (QS. an-Nisāʾ:158)

English Sahih International:

Rather, Allah raised him to Himself. And ever is Allah Exalted in Might and Wise. (QS. An-Nisa, Ayah १५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

बल्कि उसे अल्लाह ने अपनी ओर उठा लिया। और अल्लाह अत्यन्त प्रभुत्वशाली, तत्वदर्शी है (अन-निसा, आयत १५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बल्कि ख़ुदा ने उन्हें अपनी तरफ़ उठा लिया और ख़ुदा तो बड़ा ज़बरदस्त तदबीर वाला है

Azizul-Haqq Al-Umary

बल्कि अल्लाह ने उसे अपनी ओर आकाश में उठा लिया है तथा अल्लाह प्रभुत्वशाली तत्वज्ञ है।