Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १४१

Qur'an Surah An-Nisa Verse 141

अन-निसा [४]: १४१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ۨالَّذِيْنَ يَتَرَبَّصُوْنَ بِكُمْۗ فَاِنْ كَانَ لَكُمْ فَتْحٌ مِّنَ اللّٰهِ قَالُوْٓا اَلَمْ نَكُنْ مَّعَكُمْ ۖ وَاِنْ كَانَ لِلْكٰفِرِيْنَ نَصِيْبٌ قَالُوْٓا اَلَمْ نَسْتَحْوِذْ عَلَيْكُمْ وَنَمْنَعْكُمْ مِّنَ الْمُؤْمِنِيْنَ ۗ فَاللّٰهُ يَحْكُمُ بَيْنَكُمْ يَوْمَ الْقِيٰمَةِ ۗ وَلَنْ يَّجْعَلَ اللّٰهُ لِلْكٰفِرِيْنَ عَلَى الْمُؤْمِنِيْنَ سَبِيْلًا ࣖ (النساء : ٤)

alladhīna
ٱلَّذِينَ
Those who
वो लोग जो
yatarabbaṣūna
يَتَرَبَّصُونَ
are waiting
इन्तिज़ार कर रहे हैं
bikum
بِكُمْ
for you
तुम्हारे बारे में
fa-in
فَإِن
Then if
फिर अगर
kāna
كَانَ
was
हो
lakum
لَكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
fatḥun
فَتْحٌ
a victory
कोई फ़तह
mina
مِّنَ
from
अल्लाह की तरफ़ से
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
अल्लाह की तरफ़ से
qālū
قَالُوٓا۟
they say
वो कहते हैं
alam
أَلَمْ
"Were not
क्या ना
nakun
نَكُن
we
थे हम
maʿakum
مَّعَكُمْ
with you?"
साथ तुम्हारे
wa-in
وَإِن
But if
और अगर
kāna
كَانَ
(there) was
हो
lil'kāfirīna
لِلْكَٰفِرِينَ
for the disbelievers
काफ़िरों के लिए
naṣībun
نَصِيبٌ
a chance
कोई हिस्सा
qālū
قَالُوٓا۟
they said
वो कहते हैं
alam
أَلَمْ
"Did not
क्या नहीं
nastaḥwidh
نَسْتَحْوِذْ
we have advantage
हम ग़ालिब आने लगे थे
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
over you
तुम पर
wanamnaʿkum
وَنَمْنَعْكُم
and we protected you
और हम बचा रहे थे तुम्हें
mina
مِّنَ
from
मोमिनों से
l-mu'minīna
ٱلْمُؤْمِنِينَۚ
the believers?"
मोमिनों से
fal-lahu
فَٱللَّهُ
And Allah
पस अल्लाह
yaḥkumu
يَحْكُمُ
will judge
फ़ैसला करेगा
baynakum
بَيْنَكُمْ
between you
दर्मियान तुम्हारे
yawma
يَوْمَ
(on the) Day
दिन क़यामत के
l-qiyāmati
ٱلْقِيَٰمَةِۗ
(of) the Resurrection
दिन क़यामत के
walan
وَلَن
and never
और हरगिज़ नहीं
yajʿala
يَجْعَلَ
will make
बनाएगा
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
lil'kāfirīna
لِلْكَٰفِرِينَ
for the disbelievers
काफ़िरों के लिए
ʿalā
عَلَى
over
मोमिनों पर
l-mu'minīna
ٱلْمُؤْمِنِينَ
the believers
मोमिनों पर
sabīlan
سَبِيلًا
a way
कोई रास्ता

Transliteration:

Allazeena yatarab basoona bikum fa in kaana lakum fathum minal laahi qaalooo alam nakum ma'akum wa in kaana lilkaafireena naseebun qaalooo alam nastah wiz 'alaikum wa nammna'kum minal mu'mineen; fallaahu yahkumu bainakum Yawmal Qiyaamah; wa lai yaj'alal laahu lilkaafireena 'alal mu'mineena sabeelaa (QS. an-Nisāʾ:141)

English Sahih International:

Those who wait [and watch] you. Then if you gain a victory from Allah, they say, "Were we not with you?" But if the disbelievers have a success, they say [to them], "Did we not gain the advantage over you, but we protected you from the believers?" Allah will judge between [all of] you on the Day of Resurrection, and never will Allah give the disbelievers over the believers a way [to overcome them]. (QS. An-Nisa, Ayah १४१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो तुम्हारे मामले में प्रतीक्षा करते है, यदि अल्लाह की ओर से तुम्हारी विजय़ हुई तो कहते है, 'क्या हम तुम्हार साथ न थे?' और यदि विधर्मियों के हाथ कुछ लगा तो कहते है, 'क्या हमने तुम्हें घेर नहीं लिया था और ईमानवालों से बचाया नहीं?' अतः अल्लाह क़ियामत के दिन तुम्हारे बीच फ़ैसला कर देगा, और अल्लाह विधर्मियों को ईमानवालों के मुक़ाबले में कोई राह नहीं देगा (अन-निसा, आयत १४१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(वो मुनाफ़ेकीन) जो तुम्हारे मुन्तज़िर है (कि देखिए फ़तेह होती है या शिकस्त) तो अगर ख़ुदा की तरफ़ से तुम्हें फ़तेह हुई तो कहने लगे कि क्या हम तुम्हारे साथ न थे और अगर (फ़तेह का) हिस्सा काफ़िरों को मिला तो (काफ़िरों के तरफ़दार बनकर) कहते हैं क्या हम तुमपर ग़ालिब न आ गए थे (मगर क़सदन तुमको छोड़ दिया) और तुमको मोमिनीन (के हाथों) से हमने बचाया नहीं था (मुनाफ़िक़ों) क़यामत के दिन तो ख़ुदा तुम्हारे दरमियान फैसला करेगा और ख़ुदा ने काफ़िरों को मोमिनीन पर वर (ऊँचा) रहने की हरगिज़ कोई राह नहीं क़रार दी है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो तुम्हारी प्रतीक्षा में रहा करते हैं; यदि तुम्हें अल्लाह की सहायता से विजय प्राप्त हो, तो कहते हैं, क्या हम तुम्हारे साथ न थे? और यदि उन (काफ़िरों) का पल्ला भारी रहे, तो कहते हैं कि क्या हम तुमपर छा नहीं गये थे और तुम्हें ईमान वालों से बचा (नहीं) रहे थे? तो अल्लाह ही प्रलय के दिन तुम्हारे बीच निर्णय करेगा और अल्लाह काफ़िरों के लिए ईमान वालों पर कदापि कोई राह नहीं बनायेगा[1]।