Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १३७

Qur'an Surah An-Nisa Verse 137

अन-निसा [४]: १३७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا ثُمَّ كَفَرُوْا ثُمَّ اٰمَنُوْا ثُمَّ كَفَرُوْا ثُمَّ ازْدَادُوْا كُفْرًا لَّمْ يَكُنِ اللّٰهُ لِيَغْفِرَ لَهُمْ وَلَا لِيَهْدِيَهُمْ سَبِيْلًاۗ (النساء : ٤)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
वो लोग जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believed
ईमान लाए
thumma
ثُمَّ
then
फिर
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
उन्होंने कुफ़्र किया
thumma
ثُمَّ
then
फिर
āmanū
ءَامَنُوا۟
(again) believed
वो ईमान लाए
thumma
ثُمَّ
then
फिर
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieved
उन्होंने कुफ़्र किया
thumma
ثُمَّ
then
फिर
iz'dādū
ٱزْدَادُوا۟
increased
वो बढ़ गए
kuf'ran
كُفْرًا
(in) disbelief -
कुफ़्र में
lam
لَّمْ
not
नहीं
yakuni
يَكُنِ
will
है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah
अल्लाह
liyaghfira
لِيَغْفِرَ
forgive
कि वो बख़्श दे
lahum
لَهُمْ
[for] them
उन्हें
walā
وَلَا
and not
और ना
liyahdiyahum
لِيَهْدِيَهُمْ
will guide them
ये कि हिदायत दे उन्हें
sabīlan
سَبِيلًۢا
(to) a (right) way
रास्ते की

Transliteration:

Innal lazeena aamanoo summa kafaroo summa aamanoo summa kafaroo summaz daado kufral lam yakunil laahu liyaghfira lahum wa laa liyahdiyahum sabeelaa (QS. an-Nisāʾ:137)

English Sahih International:

Indeed, those who have believed then disbelieved, then believed then disbelieved, and then increased in disbelief – never will Allah forgive them, nor will He guide them to a way. (QS. An-Nisa, Ayah १३७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

रहे वे लोग जो ईमान लाए, फिर इनकार किया; फिर ईमान लाए, फिर इनकार किया; फिर इनकार की दशा में बढते चले गए तो अल्लाह उन्हें कदापि क्षमा नहीं करेगा और न उन्हें राह दिखाएगा (अन-निसा, आयत १३७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बेशक जो लोग ईमान लाए उसके बाद फ़िर काफ़िर हो गए फिर ईमान लाए और फिर उसके बाद काफ़िर हो गये और कुफ़्र में बढ़ते चले गए तो ख़ुदा उनकी मग़फ़िरत करेगा और न उन्हें राहे रास्त की हिदायत ही करेगा

Azizul-Haqq Al-Umary

निःसंदेह जो ईमान लाये, फिर काफ़िर हो गये, फिर ईमान लाये, फिर काफ़िर हो गये, फिर कुफ़्र में बढ़ते ही चले गये, तो अल्लाह उन्हें कदापि क्षमा नहीं करेगा और न उन्हें सीधी डगर दिखायेगा।