Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १३५

Qur'an Surah An-Nisa Verse 135

अन-निसा [४]: १३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا كُوْنُوْا قَوَّامِيْنَ بِالْقِسْطِ شُهَدَاۤءَ لِلّٰهِ وَلَوْ عَلٰٓى اَنْفُسِكُمْ اَوِ الْوَالِدَيْنِ وَالْاَقْرَبِيْنَ ۚ اِنْ يَّكُنْ غَنِيًّا اَوْ فَقِيْرًا فَاللّٰهُ اَوْلٰى بِهِمَاۗ فَلَا تَتَّبِعُوا الْهَوٰٓى اَنْ تَعْدِلُوْا ۚ وَاِنْ تَلْوٗٓا اَوْ تُعْرِضُوْا فَاِنَّ اللّٰهَ كَانَ بِمَا تَعْمَلُوْنَ خَبِيْرًا (النساء : ٤)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
who
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe[d]!
ईमान लाए हो
kūnū
كُونُوا۟
Be
हो जाओ
qawwāmīna
قَوَّٰمِينَ
custodians
क़ायम रहने वाले
bil-qis'ṭi
بِٱلْقِسْطِ
of justice
इन्साफ़ पर
shuhadāa
شُهَدَآءَ
(as) witnesses
गवाही देने वाले
lillahi
لِلَّهِ
to Allah
अल्लाह के लिए
walaw
وَلَوْ
even if
और अगरचे
ʿalā
عَلَىٰٓ
(it is) against
ख़िलाफ़ हो तुम्हारे अपने
anfusikum
أَنفُسِكُمْ
yourselves
ख़िलाफ़ हो तुम्हारे अपने
awi
أَوِ
or
या वालिदैन के
l-wālidayni
ٱلْوَٰلِدَيْنِ
the parents
या वालिदैन के
wal-aqrabīna
وَٱلْأَقْرَبِينَۚ
and the relatives
और क़राबतदारों के
in
إِن
if
अगर
yakun
يَكُنْ
he be
वो होंगे
ghaniyyan
غَنِيًّا
rich
ग़नी
aw
أَوْ
or
या
faqīran
فَقِيرًا
poor
फ़क़ीर
fal-lahu
فَٱللَّهُ
for Allah
तो अल्लाह
awlā
أَوْلَىٰ
(is) nearer
ज़्यादा ख़ैरख़्वाह है
bihimā
بِهِمَاۖ
to both of them
उन दोनों का
falā
فَلَا
So (do) not
तो ना
tattabiʿū
تَتَّبِعُوا۟
follow
तुम पैरवी करो
l-hawā
ٱلْهَوَىٰٓ
the desire
ख़्वाहिशात की
an
أَن
lest
कि
taʿdilū
تَعْدِلُوا۟ۚ
you deviate
तुम अदल करो (ना)
wa-in
وَإِن
And if
और अगर
talwū
تَلْوُۥٓا۟
you distort
तुम मोड़ दोगे (ज़बान)
aw
أَوْ
or
या
tuʿ'riḍū
تُعْرِضُوا۟
refrain
तुम ऐराज़ करोगे
fa-inna
فَإِنَّ
then indeed
तो बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
kāna
كَانَ
is
है
bimā
بِمَا
of what
उसकी जो
taʿmalūna
تَعْمَلُونَ
you do
तुम अमल करते हो
khabīran
خَبِيرًا
All-Aware
ख़ूब ख़बर रखने वाला

Transliteration:

Yaa aiyuhal lazeena aamanoo koonoo qawwa ameena bilqisti shuhadaaa'a lillaahi wa law 'alaa anfusikum awil waalidaini wal aqrabeen iny yakun ghaniyyan aw faqeeran fallaahu awlaa bihimaa falaaa tattabi'ul hawaaa an ta'diloo; wa in talwooo aw tu'ridoo fa innal laaha kaana bimaa ta'maloona Khabeera (QS. an-Nisāʾ:135)

English Sahih International:

O you who have believed, be persistently standing firm in justice, witnesses for Allah, even if it be against yourselves or parents and relatives. Whether one is rich or poor, Allah is more worthy of both. So follow not [personal] inclination, lest you not be just. And if you distort [your testimony] or refuse [to give it], then indeed Allah is ever, of what you do, Aware. (QS. An-Nisa, Ayah १३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! अल्लाह के लिए गवाही देते हुए इनसाफ़ पर मज़बूती के साथ जमे रहो, चाहे वह स्वयं तुम्हारे अपने या माँ-बाप और नातेदारों के विरुद्ध ही क्यों न हो। कोई धनवान हो या निर्धन (जिसके विरुद्ध तुम्हें गवाही देनी पड़े) अल्लाह को उनसे (तुमसे कहीं बढ़कर) निकटता का सम्बन्ध है, तो तुम अपनी इच्छा के अनुपालन में न्याय से न हटो, क्योंकि यदि तुम हेर-फेर करोगे या कतराओगे, तो जो कुछ तुम करते हो अल्लाह को उसकी ख़बर रहेगी (अन-निसा, आयत १३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानवालों मज़बूती के साथ इन्साफ़ पर क़ायम रहो और ख़ुदा के लये गवाही दो अगरचे (ये गवाही) ख़ुद तुम्हारे या तुम्हारे मॉ बाप या क़राबतदारों के लिए खिलाफ़ (ही क्यो) न हो ख्वाह मालदार हो या मोहताज (क्योंकि) ख़ुदा तो (तुम्हारी बनिस्बत) उनपर ज्यादा मेहरबान है तो तुम (हक़ से) कतराने में ख्वाहिशे नफ़सियानी की पैरवी न करो और अगर घुमा फिरा के गवाही दोगे या बिल्कुल इन्कार करोगे तो (याद रहे जैसी करनी वैसी भरनी क्योंकि) जो कुछ तुम करते हो ख़ुद उससे ख़ूब वाक़िफ़ है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! न्याय के साथ खड़े रहकर अल्लाह के लिए साक्षी (गवाह) बन जाओ। यद्यपि साक्ष्य (गवाही) तुम्हारे अपने अथवा माता पिता और समीपवर्तियों के विरुध्द हो, यदि कोई धनी अथवा निर्धन हो, तो अल्लाह तुमसे अधिक उन दोनों का हितैषी है। अतः अपनी मनोकांक्षा के लिए न्याय से न फिरो। यदि तुम बात घुमा फिरा कर करोगे अथवा साक्ष्य देने से कतराओगे, तो निःसंदेह अल्लाह उससे सूचित है, जो तुम करते हो।