Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-निसा आयत १०३

Qur'an Surah An-Nisa Verse 103

अन-निसा [४]: १०३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاِذَا قَضَيْتُمُ الصَّلٰوةَ فَاذْكُرُوا اللّٰهَ قِيَامًا وَّقُعُوْدًا وَّعَلٰى جُنُوْبِكُمْ ۚ فَاِذَا اطْمَأْنَنْتُمْ فَاَقِيْمُوا الصَّلٰوةَ ۚ اِنَّ الصَّلٰوةَ كَانَتْ عَلَى الْمُؤْمِنِيْنَ كِتٰبًا مَّوْقُوْتًا (النساء : ٤)

fa-idhā
فَإِذَا
Then when
फिर जब
qaḍaytumu
قَضَيْتُمُ
you (have) finished
पूरा कर चुको तुम
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَ
the prayer
नमाज़ को
fa-udh'kurū
فَٱذْكُرُوا۟
then remember
तो याद करो
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह को
qiyāman
قِيَٰمًا
standing
खड़े
waquʿūdan
وَقُعُودًا
and sitting
और बैठे
waʿalā
وَعَلَىٰ
and (lying) on
और अपने पहलुओं पर
junūbikum
جُنُوبِكُمْۚ
your sides
और अपने पहलुओं पर
fa-idhā
فَإِذَا
But when
फिर जब
iṭ'manantum
ٱطْمَأْنَنتُمْ
you are secure
इत्मिनान में आ जाओ तुम
fa-aqīmū
فَأَقِيمُوا۟
then establish
तो क़ायम करो
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَۚ
the (regular) prayer
नमाज़
inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
l-ṣalata
ٱلصَّلَوٰةَ
the prayer
नमाज़
kānat
كَانَتْ
is
है
ʿalā
عَلَى
on
मोमिनों पर
l-mu'minīna
ٱلْمُؤْمِنِينَ
the believers
मोमिनों पर
kitāban
كِتَٰبًا
prescribed
फ़र्ज़
mawqūtan
مَّوْقُوتًا
(at) fixed times
मुक़र्रर औक़ात में

Transliteration:

Fa izaa qadaitumus Salaata fazkurul laaha qiyaamanw wa qu'oodanw wa 'alaa junoobikum; fa izat maanantum fa aqeemus Salaah; innas Salaata kaanat 'alal mu'mineena kitaabam mawqootaa (QS. an-Nisāʾ:103)

English Sahih International:

And when you have completed the prayer, remember Allah standing, sitting, or [lying] on your sides. But when you become secure, re-establish [regular] prayer. Indeed, prayer has been decreed upon the believers a decree of specified times. (QS. An-Nisa, Ayah १०३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर जब तुम नमाज़ अदा कर चुको तो खड़े, बैठे या लेटे अल्लाह को याद करते रहो। फिर जब तुम्हें इतमीनान हो जाए तो विधिवत रूप से नमाज़ पढ़ो। निस्संदेह ईमानवालों पर समय की पाबन्दी के साथ नमाज़ पढना अनिवार्य है (अन-निसा, आयत १०३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर जब तुम नमाज़ अदा कर चुको तो उठते बैठते लेटते (ग़रज़ हर हाल में) ख़ुदा को याद करो फिर जब तुम (दुश्मनों से) मुतमईन हो जाओ तो (अपने मअमूल) के मुताबिक़ नमाज़ पढ़ा करो क्योंकि नमाज़ तो ईमानदारों पर वक्त मुतय्यन करके फ़र्ज़ की गयी है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर जब तुम नमाज़ पूरी कर लो, तो खड़े, बैठे, लेटे प्रत्येक स्थिति में अल्लाह का स्मरण करो और जब तुम शान्त हो जाओ, तो पूरी नमाज़ पढ़ो। निःसंदेह, नमाज़ ईमान वालों पर निर्धारित समय पर अनिवार्य की गयी है।