Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत ६३

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 63

अज-ज़ुमर [३९]: ६३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَهٗ مَقَالِيْدُ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۗ وَالَّذِيْنَ كَفَرُوْا بِاٰيٰتِ اللّٰهِ اُولٰۤىِٕكَ هُمُ الْخٰسِرُوْنَ ࣖ (الزمر : ٣٩)

lahu
لَّهُۥ
For Him
उसी के लिए हैं
maqālīdu
مَقَالِيدُ
(are the) keys
कुंजियाँ
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۗ
and the earth
और ज़मीन की
wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और वो जिन्होंने
kafarū
كَفَرُوا۟
disbelieve
कुफ़्र किया
biāyāti
بِـَٔايَٰتِ
in (the) Verses
साथ आयात के
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह की
ulāika
أُو۟لَٰٓئِكَ
those -
यही लोग हैं
humu
هُمُ
they
वो
l-khāsirūna
ٱلْخَٰسِرُونَ
(are) the losers
जो नुक़्सान उठाने वाले हैं

Transliteration:

Lahoo maqaaleedus sa maawaati wal ard; wallazeena kafaroo bi ayaatil laahi ulaaa'ika humul khaasiroon (QS. az-Zumar:63)

English Sahih International:

To Him belong the keys of the heavens and the earth. And they who disbelieve in the verses of Allah – it is those who are the losers. (QS. Az-Zumar, Ayah ६३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसी के पास आकाशों और धरती की कुँजियाँ है। और जिन लोगों ने हमारी आयतों का इनकार किया, वही है जो घाटे में है (अज-ज़ुमर, आयत ६३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

सारे आसमान व ज़मीन की कुन्जियाँ उसके पास है और जो लोग उसकी आयतों से इन्कार कर बैठें वही घाटे में रहेगें

Azizul-Haqq Al-Umary

उसी के अधिकार में हैं आकाशों तथा धरती की कुंजियाँ[1] तथा जिन्होंने नकार दिया अल्लाह की आयतों को, वही क्षति में हैं।