Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत ५४

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 54

अज-ज़ुमर [३९]: ५४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَنِيْبُوْٓا اِلٰى رَبِّكُمْ وَاَسْلِمُوْا لَهٗ مِنْ قَبْلِ اَنْ يَّأْتِيَكُمُ الْعَذَابُ ثُمَّ لَا تُنْصَرُوْنَ (الزمر : ٣٩)

wa-anībū
وَأَنِيبُوٓا۟
And turn
और रुजूअ करो
ilā
إِلَىٰ
to
तरफ़ अपने रब के
rabbikum
رَبِّكُمْ
your Lord
तरफ़ अपने रब के
wa-aslimū
وَأَسْلِمُوا۟
and submit
और फ़रमाबरदार बन जाओ
lahu
لَهُۥ
to Him
उसके लिए
min
مِن
before
इससे पहले
qabli
قَبْلِ
before
इससे पहले
an
أَن
[that]
कि
yatiyakumu
يَأْتِيَكُمُ
comes to you
आ जाए तुम्हारे पास
l-ʿadhābu
ٱلْعَذَابُ
the punishment
अज़ाब
thumma
ثُمَّ
then
फिर
لَا
not
ना तुम मदद किए जाओ
tunṣarūna
تُنصَرُونَ
you will be helped
ना तुम मदद किए जाओ

Transliteration:

Wa aneebooo ilaa Rabbikum wa aslimoo lahoo min qabli ai yaatiyakumul 'azaabu summ laa tunsaroon (QS. az-Zumar:54)

English Sahih International:

And return [in repentance] to your Lord and submit to Him before the punishment comes upon you; then you will not be helped. (QS. Az-Zumar, Ayah ५४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

रुजू हो अपने रब की ओर और उसके आज्ञाकारी बन जाओ, इससे पहले कि तुमपर यातना आ जाए। फिर तुम्हारी सहायता न की जाएगी (अज-ज़ुमर, आयत ५४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और अपने परवरदिगार की तरफ रूजू करो और उसी के फरमाबरदार बन जाओ (मगर) उस वक्त क़े क़ब्ल ही कि तुम पर जब अज़ाब आ नाज़िल हो (और) फिर तुम्हारी मदद न की जा सके

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा झुक पड़ो अपने पालनहार की ओर और आज्ञाकारी हो जाओ उसके, इससे पूर्व कि तुमपर यातना आ जाये, फिर तुम्हारी सहायता न की जाये।