Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत ५०

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 50

अज-ज़ुमर [३९]: ५० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَدْ قَالَهَا الَّذِيْنَ مِنْ قَبْلِهِمْ فَمَآ اَغْنٰى عَنْهُمْ مَّا كَانُوْا يَكْسِبُوْنَ (الزمر : ٣٩)

qad
قَدْ
Indeed
तहक़ीक़
qālahā
قَالَهَا
said it
कहा था उसे
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those
उन लोगों ने जो
min
مِن
before them
उनसे पहले थे
qablihim
قَبْلِهِمْ
before them
उनसे पहले थे
famā
فَمَآ
but (did) not
तो ना
aghnā
أَغْنَىٰ
avail
काम आया
ʿanhum
عَنْهُم
them
उनके
مَّا
what
जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
थे वो
yaksibūna
يَكْسِبُونَ
earn
वो कमाई करते

Transliteration:

Qad qaalahul lazeena min qablihim famaaa aghnaa 'anhum maa kaanoo yaksiboon (QS. az-Zumar:50)

English Sahih International:

Those before them had already said it, but they were not availed by what they used to earn. (QS. Az-Zumar, Ayah ५०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यही बात वे लोग भी कह चुके है, जो उनसे पहले गुज़रे है। किन्तु जो कुछ कमाई वे करते है, वह उनके कुछ काम न आई (अज-ज़ुमर, आयत ५०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो लोग उनसे पहले थे वह भी ऐसी बातें बका करते थे फिर (जब हमारा अज़ाब आया) तो उनकी कारस्तानियाँ उनके कुछ भी काम न आई

Azizul-Haqq Al-Umary

यही बात, उन लोगों ने भी कही थी, जो इनसे पूर्व थे। तो नहीं काम आया उनके, जो कुछ वे कमा रहे थे।