Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत ४६

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 46

अज-ज़ुमर [३९]: ४६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلِ اللهم فَاطِرَ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ عٰلِمَ الْغَيْبِ وَالشَّهَادَةِ اَنْتَ تَحْكُمُ بَيْنَ عِبَادِكَ فِيْ مَا كَانُوْا فِيْهِ يَخْتَلِفُوْنَ (الزمر : ٣٩)

quli
قُلِ
Say
कह दीजिए
l-lahuma
ٱللَّهُمَّ
"O Allah!
ऐ अल्लाह
fāṭira
فَاطِرَ
Creator
ऐ पैदा करने वाले
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
and the earth
और ज़मीन के
ʿālima
عَٰلِمَ
Knower
ऐ जानने वाले
l-ghaybi
ٱلْغَيْبِ
(of) the unseen
ग़ैब
wal-shahādati
وَٱلشَّهَٰدَةِ
and the witnessed
और हाज़िर के
anta
أَنتَ
You
तू ही
taḥkumu
تَحْكُمُ
will judge
तू फ़ैसला करेगा
bayna
بَيْنَ
between
दर्मियान
ʿibādika
عِبَادِكَ
Your slaves
अपने बन्दों के
فِى
in
उसमें जो
مَا
what
उसमें जो
kānū
كَانُوا۟
they used (to)
हैं वो
fīhi
فِيهِ
therein
उसमें
yakhtalifūna
يَخْتَلِفُونَ
differ"
वो इख़्तिलाफ़ करते

Transliteration:

Qulil laahumma faatiras samaawaati wal ardi 'Aalimal Ghaibi washshahaadati Anta tahkumu baina 'ibaadika fee maa kaanoo fee yakhtalifoon (QS. az-Zumar:46)

English Sahih International:

Say, "O Allah, Creator of the heavens and the earth, Knower of the unseen and the witnessed, You will judge between your servants concerning that over which they used to differ." (QS. Az-Zumar, Ayah ४६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'ऐ अल्लाह, आकाशो और धरती को पैदा करनेवाले; परोक्ष और प्रत्यक्ष के जाननेवाले! तू ही अपने बन्दों के बीच उस चीज़ का फ़ैसला करेगा, जिसमें वे विभेद कर रहे है।' (अज-ज़ुमर, आयत ४६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ ख़ुदा (ऐ) सारे आसमान और ज़मीन पैदा करने वाले, ज़ाहिर व बातिन के जानने वाले हक़ बातों में तेरे बन्दे आपस में झगड़ रहे हैं तू ही उनके दरमियान फैसला कर देगा

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) आप कहें: हे अल्लाह आकाशों तथा धरती के पैदा करने वाले, परोक्ष तथा प्रत्यक्ष के ज्ञानी! तू ही निर्णय करेगा अपने भक्तों के बीच, जिस बात में वे झगड़ रहे थे।