Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत ४०

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 40

अज-ज़ुमर [३९]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مَنْ يَّأْتِيْهِ عَذَابٌ يُّخْزِيْهِ وَيَحِلُّ عَلَيْهِ عَذَابٌ مُّقِيْمٌ (الزمر : ٣٩)

man
مَن
(Upon) whom
कौन है
yatīhi
يَأْتِيهِ
will come
आता है उसके पास
ʿadhābun
عَذَابٌ
a punishment
ऐसा अज़ाब
yukh'zīhi
يُخْزِيهِ
disgracing him
जो रुस्वा करदे उसे
wayaḥillu
وَيَحِلُّ
and descends
और उतरता है
ʿalayhi
عَلَيْهِ
on him
उस पर
ʿadhābun
عَذَابٌ
a punishment
अज़ाब
muqīmun
مُّقِيمٌ
everlasting"
क़ायम रहने वाला/ दायमी

Transliteration:

Mai yaateehi 'azaabuny yukhzeehi wa yahillu 'alaihi 'azaabum muqeem (QS. az-Zumar:40)

English Sahih International:

To whom will come a torment disgracing him and on whom will descend an enduring punishment." (QS. Az-Zumar, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कि किस पर वह यातना आती है जो उसे रुसवा कर देगी और किसपर अटल यातना उतरती है।' (अज-ज़ुमर, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

भी (अपनी जगह) कुछ कर रहा हूँ, फिर अनक़रीब ही तुम्हें मालूम हो जाएगा कि किस पर वह आफत आती है जो उसको (दुनिया में) रूसवा कर देगी और (आख़िर में) उस पर दायमी अज़ाब भी नाज़िल होगा

Azizul-Haqq Al-Umary

कि किसके पास आती है ऐसी यातना, जो उसे अपमानित कर दे तथा उतरती है किसके ऊपर स्थायी यातना?