Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत २७

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 27

अज-ज़ुमर [३९]: २७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ ضَرَبْنَا لِلنَّاسِ فِيْ هٰذَا الْقُرْاٰنِ مِنْ كُلِّ مَثَلٍ لَّعَلَّهُمْ يَتَذَكَّرُوْنَۚ (الزمر : ٣٩)

walaqad
وَلَقَدْ
And indeed
और अलबत्ता तहक़ीक़
ḍarabnā
ضَرَبْنَا
We have set forth
बयान की हमने
lilnnāsi
لِلنَّاسِ
for people
लोगों के लिए
فِى
in
इस क़ुरआन में
hādhā
هَٰذَا
this
इस क़ुरआन में
l-qur'āni
ٱلْقُرْءَانِ
Quran
इस क़ुरआन में
min
مِن
of
हर क़िस्म की
kulli
كُلِّ
every
हर क़िस्म की
mathalin
مَثَلٍ
example
मिसाल
laʿallahum
لَّعَلَّهُمْ
so that they may
शायद की वो
yatadhakkarūna
يَتَذَكَّرُونَ
take heed
वो नसीहत पकड़ें

Transliteration:

Wa laqad darabnaa linnaasi fee haazal Qur-aani min kulli masalil la'allahum yatazakkaroon (QS. az-Zumar:27)

English Sahih International:

And We have certainly presented for the people in this Quran from every [kind of] example – that they might remember. (QS. Az-Zumar, Ayah २७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने इस क़ुरआन में लोगों के लिए हर प्रकार की मिसालें पेश कर दी हैं, ताकि वे शिक्षा ग्रहण करें (अज-ज़ुमर, आयत २७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने तो इस क़ुरान में लोगों के (समझाने के) वास्ते हर तरह की मिसाल बयान कर दी है ताकि ये लोग नसीहत हासिल करें

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने मनुष्य के लिए इस क़ुर्आन में प्रत्येक उदाहरण दिये हैं, ताकि वे शिक्षा ग्रहण करें।