Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत १४

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 14

अज-ज़ुमर [३९]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلِ اللّٰهَ اَعْبُدُ مُخْلِصًا لَّهٗ دِيْنِيْۚ (الزمر : ٣٩)

quli
قُلِ
Say
कह दीजिए
l-laha
ٱللَّهَ
"I worship Allah
अल्लाह ही की
aʿbudu
أَعْبُدُ
"I worship Allah
मैं इबादत करता हूँ
mukh'liṣan
مُخْلِصًا
(being) sincere
ख़ालिस करते हुए
lahu
لَّهُۥ
to Him
उसके लिए
dīnī
دِينِى
(in) my religion
अपने दीन को

Transliteration:

Qulil laaha a'budu mukhlisal lahoo deenee (QS. az-Zumar:14)

English Sahih International:

Say, "Allah [alone] do I worship, sincere to Him in my religion, (QS. Az-Zumar, Ayah १४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'मैं तो अल्लाह ही की बन्दगी करता हूँ, अपने धर्म को उसी के लिए विशुद्ध करते हुए (अज-ज़ुमर, आयत १४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि मैं अपनी इबादत को उसी के वास्ते ख़ालिस करके खुदा ही की बन्दगी करता हूँ (अब रहे तुम) तो उसके सिवा जिसको चाहो पूजो

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें: अल्लाह ही की इबादत (वंदना) मैं कर रहा हूँ, शुध्द करके उसके लिए अपने धर्म को।