Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अज-ज़ुमर आयत १२

Qur'an Surah Az-Zumar Verse 12

अज-ज़ुमर [३९]: १२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاُمِرْتُ لِاَنْ اَكُوْنَ اَوَّلَ الْمُسْلِمِيْنَ (الزمر : ٣٩)

wa-umir'tu
وَأُمِرْتُ
And I am commanded
और हुक्म दिया गया हूँ मैं
li-an
لِأَنْ
that
ये कि
akūna
أَكُونَ
I be
मैं हो जाऊँ
awwala
أَوَّلَ
(the) first
सबसे पहला
l-mus'limīna
ٱلْمُسْلِمِينَ
(of) those who submit"
फ़रमाबरदारों में से

Transliteration:

Wa umirtu li an akoona awwalal muslimeen (QS. az-Zumar:12)

English Sahih International:

And I have been commanded to be the first [among you] of the Muslims." (QS. Az-Zumar, Ayah १२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और मुझे आदेश दिया गया है कि सबसे बढ़कर मैं स्वयं आज्ञाकारी बनूँ।' (अज-ज़ुमर, आयत १२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और मुझे तो ये हुक्म दिया गया है कि मैं सबसे पहल मुसलमान हूँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा मुझे आदेश दिया गया है कि प्रथम आज्ञाकारी हो जाऊँ।