Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ८८

Qur'an Surah Sad Verse 88

स’आद [३८]: ८८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَتَعْلَمُنَّ نَبَاَهٗ بَعْدَ حِيْنٍ ࣖ (ص : ٣٨)

walataʿlamunna
وَلَتَعْلَمُنَّ
And surely you will know
और अलबत्ता तुम ज़रूर जान लोगे
naba-ahu
نَبَأَهُۥ
its information
ख़बर उसकी
baʿda
بَعْدَ
after
बाद
ḥīnin
حِينٍۭ
a time"
एक वक़्त के

Transliteration:

Wa lata'lamunna naba ahoo ba'da heen (QS. Ṣād:88)

English Sahih International:

And you will surely know [the truth of] its information after a time." (QS. Sad, Ayah ८८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और थोड़ी ही अवधि के पश्चात उसकी दी हुई ख़बर तुम्हे मालूम हो जाएगी (स’आद, आयत ८८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और कुछ दिनों बाद तुमको इसकी हक़ीकत मालूम हो जाएगी

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा तुम्हें अवश्य ज्ञान हो जायेगा उसके समाचार (तथ्य) का, एक समय के पश्चात्।