Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ८५

Qur'an Surah Sad Verse 85

स’आद [३८]: ८५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

لَاَمْلَئَنَّ جَهَنَّمَ مِنْكَ وَمِمَّنْ تَبِعَكَ مِنْهُمْ اَجْمَعِيْنَ (ص : ٣٨)

la-amla-anna
لَأَمْلَأَنَّ
Surely I will fill
अलबत्ता मैं ज़रूर भर दूँगा
jahannama
جَهَنَّمَ
Hell
जहन्नम को
minka
مِنكَ
with you
तुझसे
wamimman
وَمِمَّن
and those who
और उनसे जो
tabiʿaka
تَبِعَكَ
follow you
पैरवी करेंगे तेरी
min'hum
مِنْهُمْ
among them
उनमें से
ajmaʿīna
أَجْمَعِينَ
all"
सब के सब से

Transliteration:

La amla'annna Jahannama minka wa mimman tabi'aka minhum ajma'een (QS. Ṣād:85)

English Sahih International:

[That] I will surely fill Hell with you and those of them that follow you all together." (QS. Sad, Ayah ८५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कि मैं जहन्नम को तुझसे और उन सबसे भर दूँगा, जिन्होंने उनमें से तेरा अनुसरण किया होगा।' (स’आद, आयत ८५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि मैं तुझसे और जो लोग तेरी ताबेदारी करेंगे उन सब से जहन्नुम को ज़रूर भरूँगा

Azizul-Haqq Al-Umary

कि अवश्य भर दूँगा नरक को तुझसे तथा जो तेरा अनुसरण करेंगे उनसबसे।