Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ८२

Qur'an Surah Sad Verse 82

स’आद [३८]: ८२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ فَبِعِزَّتِكَ لَاُغْوِيَنَّهُمْ اَجْمَعِيْنَۙ (ص : ٣٨)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
fabiʿizzatika
فَبِعِزَّتِكَ
"Then by Your might
पस क़सम है तेरी इज़्ज़त की
la-ugh'wiyannahum
لَأُغْوِيَنَّهُمْ
I will surely mislead them
अलबत्ता मैं ज़रूर गुमराह कर दूँगा उन्हें
ajmaʿīna
أَجْمَعِينَ
all
सब के सब को

Transliteration:

Qaala fabi'izzatika la ughwiyannahum ajma'een (QS. Ṣād:82)

English Sahih International:

[Iblees] said, "By Your might, I will surely mislead them all. (QS. Sad, Ayah ८२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'तेरे प्रताप की सौगन्ध! मैं अवश्य उन सबको बहकाकर रहूँगा, (स’आद, आयत ८२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उनमें से तेरे ख़ालिस बन्दों के सिवा सब के सब को ज़रूर गुमराह करूँगा

Azizul-Haqq Al-Umary

उसने कहाः तो तेरे प्रताप की शपथ! मैं अवश्य कुपथ करके रहूँगा सबको।