पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ७९
Qur'an Surah Sad Verse 79
स’आद [३८]: ७९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
قَالَ رَبِّ فَاَنْظِرْنِيْٓ اِلٰى يَوْمِ يُبْعَثُوْنَ (ص : ٣٨)
- qāla
- قَالَ
- He said
- उसने कहा
- rabbi
- رَبِّ
- "My Lord!
- ऐ मेरे रब
- fa-anẓir'nī
- فَأَنظِرْنِىٓ
- Then give me respite
- फिर मोहलत दे मुझे
- ilā
- إِلَىٰ
- until
- उस दिन तक
- yawmi
- يَوْمِ
- (the) Day
- उस दिन तक
- yub'ʿathūna
- يُبْعَثُونَ
- they are resurrected"
- जब वो सब उठाए जाऐंगे
Transliteration:
Qaala Rabbi fa anzirneee ilaa Yawmi yub'asoon(QS. Ṣād:79)
English Sahih International:
He said, "My Lord, then reprieve me until the Day they are resurrected." (QS. Sad, Ayah ७९)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
उसने कहा, 'ऐ मेरे रब! फिर तू मुझे उस दिन तक के लिए मुहल्लत दे, जबकि लोग (जीवित करके) उठाए जाएँगे।' (स’आद, आयत ७९)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
शैतान ने अर्ज़ की परवरदिगार तू मुझे उस दिन तक की मोहलत अता कर जिसमें सब लोग (दोबारा) उठा खड़े किए जायेंगे
Azizul-Haqq Al-Umary
उसने कहाः मेरे पालनहार! मुझे अवसर दे उस दिन तक, जब लोग पुनः जीवित किये जायेंगे।