Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ७९

Qur'an Surah Sad Verse 79

स’आद [३८]: ७९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ رَبِّ فَاَنْظِرْنِيْٓ اِلٰى يَوْمِ يُبْعَثُوْنَ (ص : ٣٨)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
rabbi
رَبِّ
"My Lord!
ऐ मेरे रब
fa-anẓir'nī
فَأَنظِرْنِىٓ
Then give me respite
फिर मोहलत दे मुझे
ilā
إِلَىٰ
until
उस दिन तक
yawmi
يَوْمِ
(the) Day
उस दिन तक
yub'ʿathūna
يُبْعَثُونَ
they are resurrected"
जब वो सब उठाए जाऐंगे

Transliteration:

Qaala Rabbi fa anzirneee ilaa Yawmi yub'asoon (QS. Ṣād:79)

English Sahih International:

He said, "My Lord, then reprieve me until the Day they are resurrected." (QS. Sad, Ayah ७९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'ऐ मेरे रब! फिर तू मुझे उस दिन तक के लिए मुहल्लत दे, जबकि लोग (जीवित करके) उठाए जाएँगे।' (स’आद, आयत ७९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

शैतान ने अर्ज़ की परवरदिगार तू मुझे उस दिन तक की मोहलत अता कर जिसमें सब लोग (दोबारा) उठा खड़े किए जायेंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

उसने कहाः मेरे पालनहार! मुझे अवसर दे उस दिन तक, जब लोग पुनः जीवित किये जायेंगे।