Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ७४

Qur'an Surah Sad Verse 74

स’आद [३८]: ७४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِلَّآ اِبْلِيْسَۗ اِسْتَكْبَرَ وَكَانَ مِنَ الْكٰفِرِيْنَ (ص : ٣٨)

illā
إِلَّآ
Except
सिवाए
ib'līsa
إِبْلِيسَ
Iblis;
इब्लीस के
is'takbara
ٱسْتَكْبَرَ
he was arrogant
उसने तकब्बुर किया
wakāna
وَكَانَ
and became
और हो गया वो
mina
مِنَ
of
काफ़िरों में से
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the disbelievers
काफ़िरों में से

Transliteration:

Illaaa Iblees; istakbara wa kaana minal kaafireen (QS. Ṣād:74)

English Sahih International:

Except Iblees; he was arrogant and became among the disbelievers. (QS. Sad, Ayah ७४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने घमंड किया और इनकार करनेवालों में से हो गया (स’आद, आयत ७४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मगर (एक) इबलीस ने कि वह शेख़ी में आ गया और काफिरों में हो गया

Azizul-Haqq Al-Umary

इब्लीस के सिवा, उसने अभिमान किया और हो गया काफ़िरों में से।