Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ७२

Qur'an Surah Sad Verse 72

स’आद [३८]: ७२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاِذَا سَوَّيْتُهٗ وَنَفَخْتُ فِيْهِ مِنْ رُّوْحِيْ فَقَعُوْا لَهٗ سٰجِدِيْنَ (ص : ٣٨)

fa-idhā
فَإِذَا
So when
फिर जब
sawwaytuhu
سَوَّيْتُهُۥ
I have proportioned him
दुरुस्त कर दूँ मैं उसे
wanafakhtu
وَنَفَخْتُ
and breathed
और फूँक दूँ मैं
fīhi
فِيهِ
into him
उसमें
min
مِن
of
अपनी रूह से
rūḥī
رُّوحِى
My spirit
अपनी रूह से
faqaʿū
فَقَعُوا۟
then fall down
तो गिर पड़ना
lahu
لَهُۥ
to him
उसके लिए
sājidīna
سَٰجِدِينَ
prostrating"
सजदा करते हुए

Transliteration:

Fa-iza sawwaituhoo wa nafakhtu feehi mir roohee faqa'oo lahoo saajideen (QS. Ṣād:72)

English Sahih International:

So when I have proportioned him and breathed into him of My [created] soul, then fall down to him in prostration." (QS. Sad, Ayah ७२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

तो जब मैं उसको ठीक-ठाक कर दूँ औऱ उसमें अपनी रूह फूँक दूँ, तो तुम उसके आगे सजदे में गिर जाना।' (स’आद, आयत ७२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो जब मैं उसको दुरूस्त कर लूँ और इसमें अपनी (पैदा) की हुई रूह फूँक दो तो तुम सब के सब उसके सामने सजदे में गिर पड़ना

Azizul-Haqq Al-Umary

तो जब मैं उसे बराबर कर दूँ तथा फूँक दूँ उसमें, अपनी ओर से रूह़ (प्राण), तो गिर जाओ उसके लिए सज्दा करते हुए।