Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ५३

Qur'an Surah Sad Verse 53

स’आद [३८]: ५३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

هٰذَا مَا تُوْعَدُوْنَ لِيَوْمِ الْحِسَابِ (ص : ٣٨)

hādhā
هَٰذَا
This
ये है
مَا
(is) what
वो जिसका
tūʿadūna
تُوعَدُونَ
you are promised
तुम वादा किए जाते थे
liyawmi
لِيَوْمِ
for (the) Day
दिन के लिए
l-ḥisābi
ٱلْحِسَابِ
(of) Account
हिसाब के

Transliteration:

Haaza maa too'odoona li Yawmil Hisaab (QS. Ṣād:53)

English Sahih International:

This is what you, [the righteous], are promised for the Day of Account. (QS. Sad, Ayah ५३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह है वह चीज़, जिसका हिसाब के दिन के लिए तुमसे वादा किया जाता है (स’आद, आयत ५३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(मोमिनों) ये वह चीज़ हैं जिनका हिसाब के दिन (क़यामत) के लिए तुमसे वायदा किया जाता है

Azizul-Haqq Al-Umary

ये है जिसका वचन दिया जा रहा था तुम्हें, ह़िसाब के दिन।