Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ४७

Qur'an Surah Sad Verse 47

स’आद [३८]: ४७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّهُمْ عِنْدَنَا لَمِنَ الْمُصْطَفَيْنَ الْاَخْيَارِۗ (ص : ٣٨)

wa-innahum
وَإِنَّهُمْ
And indeed they
और बेशक वो
ʿindanā
عِندَنَا
to Us
हमारे नज़दीक
lamina
لَمِنَ
(are) from
अलबत्ता चुने हुओं में से थे
l-muṣ'ṭafayna
ٱلْمُصْطَفَيْنَ
the chosen ones
अलबत्ता चुने हुओं में से थे
l-akhyāri
ٱلْأَخْيَارِ
the best
जो नेक थे

Transliteration:

Wa innahum 'indanaa laminal mustafainal akhyaar (QS. Ṣād:47)

English Sahih International:

And indeed they are, to Us, among the chosen and outstanding. (QS. Sad, Ayah ४७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निश्चय ही वे हमारे यहाँ चुने हुए नेक लोगों में से है (स’आद, आयत ४७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और इसमें शक नहीं कि ये लोग हमारी बारगाह में बरगुज़ीदा और नेक लोगों में हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

वास्तव में, वह हमारे यहाँ उत्तम निर्वाचितों में से थे।