Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ४०

Qur'an Surah Sad Verse 40

स’आद [३८]: ४० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّ لَهٗ عِنْدَنَا لَزُلْفٰى وَحُسْنَ مَاٰبٍ ࣖ (ص : ٣٨)

wa-inna
وَإِنَّ
And indeed
और बेशक
lahu
لَهُۥ
for him
उसके लिए
ʿindanā
عِندَنَا
with Us
हमारे पास
lazul'fā
لَزُلْفَىٰ
surely is a near access
अलबत्ता तक़र्रुब है
waḥus'na
وَحُسْنَ
and a good
और बेहतरीन
maābin
مَـَٔابٍ
place of return
ठिकाना है

Transliteration:

Wa inna lahoo 'indanaa lazulfaa wa husna ma-aab (QS. Ṣād:40)

English Sahih International:

And indeed, for him is nearness to Us and a good place of return. (QS. Sad, Ayah ४०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और निश्चय ही हमारे यहाँ उसके लिए अनिवार्यतः समीप्य और उत्तम ठिकाना है (स’आद, आयत ४०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और इसमें शक नहीं कि सुलेमान की हमारी बारगाह में कुर्ब व मज़ेलत और उमदा जगह है

Azizul-Haqq Al-Umary

और वास्तव में, उसके लिए हमारे पास सामिप्य तथा उत्तम स्थान है।