Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत ३४

Qur'an Surah Sad Verse 34

स’आद [३८]: ३४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ فَتَنَّا سُلَيْمٰنَ وَاَلْقَيْنَا عَلٰى كُرْسِيِّهٖ جَسَدًا ثُمَّ اَنَابَ (ص : ٣٨)

walaqad
وَلَقَدْ
And certainly
और अलबत्ता तहक़ीक
fatannā
فَتَنَّا
We tried
आज़माया हमने
sulaymāna
سُلَيْمَٰنَ
Sulaiman
सुलैमान को
wa-alqaynā
وَأَلْقَيْنَا
and We placed
और डाल दिया हमने
ʿalā
عَلَىٰ
on
उसकी कुर्सी पर
kur'siyyihi
كُرْسِيِّهِۦ
his throne
उसकी कुर्सी पर
jasadan
جَسَدًا
a body;
एक जिस्म
thumma
ثُمَّ
then
फिर
anāba
أَنَابَ
he turned
उसने रुजूअ कर लिया

Transliteration:

Wa laqad fatannaa Sulaimaana wa alqainaa 'alaa kursiyyihee jasadan summa anaab (QS. Ṣād:34)

English Sahih International:

And We certainly tried Solomon and placed on his throne a body; then he returned. (QS. Sad, Ayah ३४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही हमने सुलैमान को भी परीक्षा में डाला। और हमने उसके तख़्त पर एक धड़ डाल दिया। फिर वह रुजू हुआ (स’आद, आयत ३४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने सुलेमान का इम्तेहान लिया और उनके तख्त पर एक बेजान धड़ लाकर गिरा दिया

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने परीक्षा[1] ली सुलैमान की तथा डाल दिया उसके सिंहासन पर एक धड़। फिर वह ध्यानमग्न हो गया।