Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत २३

Qur'an Surah Sad Verse 23

स’आद [३८]: २३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اِنَّ هٰذَآ اَخِيْ ۗ لَهٗ تِسْعٌ وَّتِسْعُوْنَ نَعْجَةً وَّلِيَ نَعْجَةٌ وَّاحِدَةٌ ۗفَقَالَ اَكْفِلْنِيْهَا وَعَزَّنِيْ فِى الْخِطَابِ (ص : ٣٨)

inna
إِنَّ
Indeed
बेशक
hādhā
هَٰذَآ
this
ये
akhī
أَخِى
(is) my brother
मेरा भाई है
lahu
لَهُۥ
he has
इसकी हैं
tis'ʿun
تِسْعٌ
ninety-nine
निनानवे
watis'ʿūna
وَتِسْعُونَ
ninety-nine
निनानवे
naʿjatan
نَعْجَةً
ewe(s)
दुम्बियाँ
waliya
وَلِىَ
while I have
और मेरे लिए
naʿjatun
نَعْجَةٌ
ewe
दुम्बी है
wāḥidatun
وَٰحِدَةٌ
one
एक ही
faqāla
فَقَالَ
so he said
तो इसने कहा
akfil'nīhā
أَكْفِلْنِيهَا
"Entrust her to me"
सौंप दे मुझे उसे
waʿazzanī
وَعَزَّنِى
and he overpowered me
और उसने ग़ल्बा पा लिया मुझ पर
فِى
in
गुफ़्तगू में
l-khiṭābi
ٱلْخِطَابِ
[the] speech"
गुफ़्तगू में

Transliteration:

Inna haazaaa akhee lahoo tis'unw wa tis'oona na'jatanw wa liya na'jatunw waahidah; faqaala akfilneeha wa 'azzanee filkhitaab (QS. Ṣād:23)

English Sahih International:

Indeed this, my brother, has ninety-nine ewes, and I have one ewe; so he said, 'Entrust her to me,' and he overpowered me in speech." (QS. Sad, Ayah २३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह मेरा भाई है। इसके पास निन्यानबे दुंबियाँ है और मेरे पास एक दुंबी है। अब इसका कहना है कि इसे भी मुझे सौप दे और बातचीत में इसने मुझे दबा लिया।' (स’आद, आयत २३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(मुराद ये हैं कि) ये (शख्स) मेरा भाई है और उसके पास निनान्नवे दुम्बियाँ हैं और मेरे पास सिर्फ एक दुम्बी है उस पर भी ये मुझसे कहता है कि ये दुम्बी भी मुझी को दे दें और बातचीत में मुझ पर सख्ती करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

ये मेरा भाई है, इसके पास निन्नान्वे भेड़ हैं और मेरे पास भेड़ है। ये कहता है कि वह (भी) मुझे दे दो और ये प्रभावशाली हो गया मुझपर बात करने में।