Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत २१

Qur'an Surah Sad Verse 21

स’आद [३८]: २१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَهَلْ اَتٰىكَ نَبَؤُ الْخَصْمِۘ اِذْ تَسَوَّرُوا الْمِحْرَابَۙ (ص : ٣٨)

wahal
وَهَلْ
And has (there)
और क्या
atāka
أَتَىٰكَ
come to you
आई आपके पास
naba-u
نَبَؤُا۟
(the) news
ख़बर
l-khaṣmi
ٱلْخَصْمِ
(of) the litigants
झगड़ने वालों की
idh
إِذْ
when
जब
tasawwarū
تَسَوَّرُوا۟
they climbed over the wall
वो दीवार फाँद कर आए थे
l-miḥ'rāba
ٱلْمِحْرَابَ
(of) the chamber?
इबादत ख़ाने में

Transliteration:

Wa hal ataaka naba'ul khasm; iz tasawwarul mihraab (QS. Ṣād:21)

English Sahih International:

And has there come to you the news of the adversaries, when they climbed over the wall of [his] prayer chamber – (QS. Sad, Ayah २१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और क्या तुम्हें उन विवादियों की ख़बर पहुँची है? जब वे दीवार पर चढ़कर मेहराब (एकान्त कक्ष) मे आ पहुँचे (स’आद, आयत २१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) क्या तुम तक उन दावेदारों की भी ख़बर पहुँची है कि जब वह हुजरे (इबादत) की दीवार फाँद पडे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा क्या आया आपके पास दो पक्षों का समाचार, जब वे दीवार फाँदकर मेह़राब (वंदना स्थल) में आ गये?