Skip to content

पवित्र कुरान सूरा स’आद आयत १९

Qur'an Surah Sad Verse 19

स’आद [३८]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالطَّيْرَمَحْشُوْرَةً ۗ كُلٌّ لَهٗٓ اَوَّابٌ (ص : ٣٨)

wal-ṭayra
وَٱلطَّيْرَ
And the birds
और परिन्दे
maḥshūratan
مَحْشُورَةًۖ
assembled
इकट्ठे किए हुए
kullun
كُلٌّ
all
सब के सब
lahu
لَّهُۥٓ
with him
उसके लिए
awwābun
أَوَّابٌ
repeatedly turning
रुजूअ करने वाले थे

Transliteration:

Wattayra mahshoorah; kullul lahooo awwaab (QS. Ṣād:19)

English Sahih International:

And the birds were assembled, all with him repeating [praises]. (QS. Sad, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और पक्षियों को भी, जो एकत्र हो जाते थे। प्रत्येक उसके आगे रुजू रहता (स’आद, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और परिन्दे भी (यादे खुदा के वक्त सिमट) आते और उनके फरमाबरदार थे

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा पक्षियों को एकत्रित किये हुए, प्रत्येक उसके अधीन ध्यानमग्न रहते थे।